आंगनवाड़ी केन्द्रों में रूचिकर एवं पोष्टिक पोषण आहार का वितरण शुरू
नवीन पोषण आहार नीति
जिला पंचायत अध्यक्ष और महापौर ने कराई शुरूआत
ग्वालियर 01 मई 2007
शासन की नई पोषण आहार नीति के तहत आज ग्वालियर जिलें की सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों , धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को रूचिकर एवं पोष्टिक पोषण आहार देने की शुरूआत हुई । प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर समारोह पूर्व पोष्टिक पोषण आहार वितरण का कार्य किया गया । जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती धन्नोबाई ने एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्षेत्र क्रमांक 2 के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र गदाईपुरा में और नगर निगम ग्वालियर के महापौर श्री विवेक शेजवलकर ने पान पत्ते की गोठ स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में योजना की शुरूआत की ।
कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव के निर्देशन में आज एक मई को शासन के निर्देशानुसार सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में मंगल दिवस आयोजित किया गया । मंगल दिवस के शुभ अवसर पर आंगनवाड़ी केन्द्रों में रूचिकर और पौष्टिक पोषण आहार की व्यवस्था की गई । शासन की ओर से यह नवीन व्यवस्था नई नीति के तहत पूरे वर्ष लागू रहेगी ।
आंगनवाड़ी केन्द्र गदाई पुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती धन्नो बाई ने बच्चों को पोषण आहार वितरित करते हुए कहा कि बच्चों एवं गर्भवती व धात्री माताओं के लिए जरूरी है कि उन्हें अच्छा पोषण आहार मिलें, ताकि उनके शारीरिक विकास में किसी प्रकार का अवरोध न हो । इस दिशा में म.प्र सरकार ने सकारात्मक सोच के साथ नई पोषण आहार नीति प्रभावशील की है । उन्होंने सभी महिलाओं से आव्हान किया कि वे अपने स्वास्थ्य की चिन्ता के साथ- साथ बच्चों के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दें । इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती उषा गोस्वामी, श्रीमती अंजू श्रीवास्तव परियोजना अधिकारी, समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित थे ।
महापौर श्री विवेक शेजवलकर ने आंगनवाडी केन्द्र पानपत्ते की गोठ पर नवीन पोषण आहार नीति के तहत बच्चों को खरीर- पूड़ी का वितरण किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुपोषण के खिलाफ प्रदेश सरकार ने जो अभियान चलायें है, उसमें नई पोषण आहार नीति उत्प्रेरक की भूमिका निभाएगी । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सुश्री सीमा शर्मा ने शासन की उक्त नीति की कार्ययोजना और क्रियान्वयन पर विस्तार से प्रकाश डाला । समारोह में छ: गर्भवती महिलाओं की गोद भाराई भी अदा की गई । इस अवसर पर महिला मोर्चा की महामंत्री श्रीमती रेखा शेटे, विधायक प्रतिनिधि श्री जेसवानी, सदस्य समाज कल्याण बोर्ड श्रीमती कान्ता सहगल, चिकित्सा अधिकारी डा. सुजाता बापट एवं परियोजना अधिकारी इंदिरा साहनी उपस्थित थी ।
इसी प्रकार परियोजना गिर्द में बरई आंगनबाडी केन्द्र पर पंचश्री संतोष चौरसिया की उपस्थिति में नवीन पोषण नीति का समारोह पूर्वक प्रारंभ किया गया । प्रथम मंगल दिवस के अवसर पर 4 महिलाओं श्रीमती सुल्ताना, श्रीमती सीमा, श्रीमती पपीता, श्रीमती नगीना की गोद भराई कर उन्हें चूडी, बिन्दी, श्रीफल का वितरण किया गया । उक्त कार्यक्रम में श्री बृजेश त्रिपाठी परियोजना अधिकारी गिर्द एवं श्री विजय जैन ए.एस.ओ समस्त पर्यवेक्षण उपस्थित रहे । आंगनबाडी केन्द्र पर 50 बच्चे एवं 10 गर्भवती महिलायें तथा किशोरी बालिकायें उपस्थित रही ।
परियोजना मुरार में आंगनबाडी केन्द्र बरेठा पर श्री रामखिलावन सिंह गुर्जर की उपस्थिति में नवीन पोषण नीति का प्रारंभ किया गया । प्रथम मंगल दिवस के अवसर पर महिलाओं की गोद भराई कर उन्हें चूडी, बिन्दी, श्रीफल का वितरण किया गया । उक्त कार्यक्रम में 54 गर्भवती एवं धात्री महिलायें एव ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।
परियोजना भितरवार में आंगनबाडी केन्द्र श्यामपुरा पर श्री लक्ष्मण सिंह बडे, अध्यक्ष स्वास्थ्य समिति, खंड चिकित्सा अधिकारी, विभागीय अमला उपस्थित था । इस अवसर पर बडी संख्या में आंगनबाडी केन्द्र के हितग्राही एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे ।
परियोजना डबरा के सुल्तानपुर आंगनबाडी केन्द्र पर नवीन पोषण नीति का समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर आंगनबाडी केन्द्र के 75 बच्चे, 11 गर्भवती महिलायें, 10 किशोरी बालिकायें एवं ग्रामीणजन उपस्थित हुये । प्रथम मंगल दिवस के अवसर पर 2 महिलाओं की गोद भराई कर उन्हें चूडी, बिन्दी, श्रीफल का वितरण किया गया । उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय पंच, परियोजना अधिकारी सुश्री ममता चतुर्वेदी, ग्रामीण अन्त्योदय समिति के अध्यक्ष श्रीमती अनीता जैन, पूर्णिता शुक्ला पर्यवेक्षण उपस्थित हुई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें