वृहद स्वास्थ्य मेला 27-28 मार्च को
ग्वालियर 25 मार्च 08 । जिला अस्पताल परिसर मुरार, ग्वालियर में 27 एवं 28 मार्च को दो दिवसीय जिला स्तरीय वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है । मेले में विशेषज्ञों के द्वारा मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा । स्वास्थ्य मेले में सभी प्रकार की जांच एवं दवायें मुफत प्रदान की जायेंगी । इस मेले में बीमार महिला, बच्चों, पुरूषों के हृदय रोग, क्षयरोग, मोतियाबिंद, नाक, कान-गला, दंत रोग, हड्डी रोग, डायबिटीज की जांच एवं शल्य क्रिया की भी व्यवस्था रहेगी । इसके साथ ही बिना चीरा बिना टांके के चीनी पध्दति द्वारा पुरूष नसबंदी करने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
मेले में एक्स-रे, ई.सी.जी, अल्ट्रासाउन्ड खून पेशाब की जांच करने की मुफत सुविधा उपलब्ध रहेगी । इस मेले में मोतियाबिंद रोगियों के नेत्र लैन्स प्रत्यारोपण मुफत किये जायेंगे तथा समस्त प्रकार की शल्य चिकित्सा भी की जायेगी । मेले में भर्ती किये गये मरीजों को मुफत भोजन, दूध, फल वितरित किये जायेंगे । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने अधिक से अधिक नागरिकों को इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला दोनों दिन प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होकर सायं 5 बजे तक चलेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें