मंगलवार, 18 मार्च 2008

चालू माह मार्च के लिये खाद्यान्न कोटा आवंटित

चालू माह मार्च के लिये खाद्यान्न कोटा आवंटित

ग्वालियर 17 मार्च 08 । सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक दुरूस्त करते हुये राशन कार्डधारियों को चालू माह मार्च 08 के लिये खाद्यान्न का कोटा आवंटित किया गया है ।

       जारी आवंटन के अनुसार ग्वालियर नगरीय क्षेत्र के लिये शक्कर 203.71 मैट्रिक टन, बी.पी.एल गेहूं 316.16 मैट्रिक टन, बी.पी.एल. चावल 306.82 मैट्रिक टन, बी.पी.एल. बाजरा 778.73 मैट्रिक टन, अन्त्योदय गेहूं 774.32 मैट्रिक टन, अन्त्योदय चावल 139.99 मैट्रिक टन, अन्त्योदय बाजरा 98.88 मैट्रिक टन, गेहूं सामान्य 579 और चावल सामान्य 306.87 मैट्रिक टन का आवंटन सौंपा गया है ।

       विकासखंड मुरार के लिये शक्कर 231.74 मैट्रिक टन, बी.पी.एल. गेहूं 399.78 मैट्रिक टन, बी.पी.एल. चावल 387.97 मैट्रिक टन, बी.पी.एल. बाजरा 984.69 मैट्रिक टन, अन्त्योदय गेहूं 688.17 मैट्रिक टन, अन्त्योदय चावल 212.38 मैट्रिक टन, गेहूं सामान्य 73 मैट्रिक टन, चावल सामान्य 38.68 मैट्रिक टन का आवंटन सौंपा गया है । विकासखंड घाटीगांव के लिये शक्कर 383 मैट्रिक टन, बी.पी.एल. गेहूं 279.73 मैट्रिक टन, बी.पी.एल चावल 271.46 मैट्रिक टन, बी.पी.एल. बाजरा 689 मैट्रिक टन, अन्त्योदय गेहूं 2968 मैट्रिक टन, अन्त्योदय बाजरा 916 मैट्रिक टन, गेहूं सामान्य 76 मैट्रिक टन, चावल सामान्य 40.65 मैट्रिक टन का आवंटन सौंपा है । विकासखंड डबरा के लिये शक्कर 444.94 मैट्रिक टन, बी.पी.एल. गेहूं 678.67 मैट्रिक टन, बी.पी.एल. चावल 658.61 मैट्रिक टन, बी.पी.एल. बाजरा 1671.6 मैट्रिक टन, अन्त्योदय गेहूं 1748.12 मैट्रिक टन, अन्त्योदय बाजरा 539.48 मैट्रिक टन, गेहूं सामान्य 122.47 मैट्रिक टन, चावल सामान्य 64.91 मैट्रिक टन का आवंटन सौंपा है ।

       विकासखंड भितरवार के लिये शक्कर 295.84 मैट्रिक टन, बी.पी.एल. गेहूं 355.21 मैट्रिक टन, बी.पी.एल. चावल 344.71 मैट्रिक टन, बी.पी.एल. बाजरा 874.89 मैट्रिक टन, अन्त्योदय गेहूं 1622.41 मैट्रिक टन, अन्त्योदय बाजरा 500.69 मैट्रिक टन और गेहूं सामान्य 79.16 मैट्रिक टन, चावल सामान्य 41.95 मैट्रिक टन का आवंटन सौंपा है । छात्रावासों के लिये शक्कर 4.47 मैट्रिक टन और चावल सामान्य 107 मैट्रिक टन का आवंटन सौंपा है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: