बुधवार, 26 मार्च 2008

संभाग में पशुओं के उपचार के लिये शिविरों का आयोजन

संभाग में पशुओं के उपचार के लिये शिविरों का आयोजन

ग्वालियर 24 मार्च 08 । ग्वालियर संभाग में पशुओं के उपचार, उनकी उचित देखभाल एवं पालन पोषण के प्रति कृषकों को जागरूक करने के उद्देश्य से पशु उपचार शिविरों का आयोजन जारी है ।

       पशु चिकित्सा सेवा के संयुक्त संचालक ने एक जानकारी में बताया कि चालू माली साल के दौरान ग्वालियर संभाग के शिवपुरी जिले में सर्वाधिक 418 पशु उपचार शिविरों का आयोजन किया गया । गुना जिले में 304, ग्वालियर जिले में 98, अशोकनगर जिले में 92 और दतिया जिले में 59 शिविरों का आयोजन किया गया ।

       शिवपुरी जिले में लगाये गये 418 शिविरों में 5 हजार 21 पशुओं का उपचार कर औषधी वितरित की गईं । एक हजार 126 बधियाकरण और 80 कृत्रिम गर्भाधान किये गये। गुना जिले में लगाये गयें 304 उपचार शिविरों में 10 हजार 590 पशुओं का उपचार किया गया । 7 हजार 893 पशुओं का टीकाकरण, 752 पशुओं का बंधियाकरण और 160 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किये गये । ग्वालियर जिले में लगाये गये 98 शिविरों में एक हजार 56 पशुओं का उपचार किया गया । 449 पशुओं का टीकाकरण, एक हजार 184 पशुओं का बधियाकरण और 81 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किये गये । अशोकनगर जिले में लगाये गये 92 शिविरों में 4 हजार 828 पशुओं का उपचार, एक हजार 997 पशुओं का टीकाकरण, 104 पशुओं बधियाकरण और 42 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किये गये। दतिया जिले में लगाये गये 59 शिविरों में 843 पशुओं का उपचार एवं 3 हजार 916 पशुओं का टीकाकरण किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: