पल्स पोलियो अभियान कण्ट्रोल रूम स्थापित
ग्वालियर 25 मार्च 08 । आगामी 30 मार्च को जिले में आयोजित होने जा रहे विशेष पल्स पोलियो अभियान को सुनियोजित ढंग से अंजाम देने के लिये जिला स्तर पर कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है । कण्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0751-2452994 एवं ई-मेल आई.डी. cmhogwa@mp.nic.in है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि कण्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी के रूप में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आर.के. सोनी को तैनात किया गया है । कण्ट्रोल रूम में नियुक्त चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें