मंगलवार, 18 मार्च 2008

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये केन्द्र स्थापित

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये केन्द्र स्थापित

 

ग्वालियर 17 मार्च 08 । किसानों को गेहूं की फसल के वाजिब दाम दिलाने के मकसद से प्रदेश सरकार की पहल पर जिले में भी खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं । इन केन्द्रों पर किसानों से 1100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदी की जायेगी । इसमें प्रदेश सरकार की ओर से 100 रूपये का बोनस शामिल रहेगा । खरीदी केन्द्रों पर 30 जून 08 तक समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी जारी रहेगी ।

       जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्याति शाह नरवरिया ने बताया कि जिले में रबी विपणन के लिये इस वर्ष समर्थन मूल्य पर चार एजेन्सियों द्वारा गेहूं की खरीदी की जायेगी । उन्होंने बताया कि नागरिक आपूर्ति निगम की बीस समितियां गेहूं की खरीदी करेंगी । समितियों द्वारा ग्राम जगनापुरा, बड़ागांव, डबरा, झाडोली, सिमरिया ताल, सालवई, भितरवार, मस्तुरा, हरसी, गड़ाजर, चीनोर, ईटमा, घरसोदी, करहिया, पिछोर, बनवार, मोहना, छीमक, हस्तिनापुर एवं करियावटी में खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं ।

       इसी प्रकार मार्कफेड द्वारा मार्केटिंग सोसायटी प्रागंण मुरार, लक्ष्मीगंज मण्डी, डबरा मण्डी, भितरवार मण्डी, बागबई, बड़ेरा बुजुर्ग, कछौआ, भेगना, घाटीगांव, जडेरूआ कला, उटीला व जखारा में खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं । नाफेड द्वारा मार्केटिंग सोसायटी डबरा के माध्यम से मार्केटिंग सोसायटी के परिसर में ही खरीदी की जायेगी । इसी तरह भारतीय खाद्य निगम द्वारा डबरा मण्डी, डबरा गांव, अकबई, चितावनी, लक्ष्मीगंज मण्डी, खडवई, आंतरी, करई, जमाहर, मोहनगढ़, बधोली मुरार व बेहट में खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं ।

       इन खरीदी केन्द्रों पर किसानों की ऋण पुस्तिकायें देखकर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जायेगी । वर्तमान में नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा 42 हजार वारदाने व मार्कफेड द्वारा दो हजार 200 वारदाने उपलब्ध हैं । भारतीय खाद्य निगम एवं नाफेड के पास भी पर्याप्त मात्रा में वारदाने की व्यवस्था है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: