फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र : अपर कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति गठित
ग्वालियर 21 मार्च 08 । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने ग्वालियर जिले की विधानसभा क्षेत्रों में अवशेष मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र तैयार करने के कार्यों को गति देने की दृष्टि से अपर कलेक्टर की अध्यक्षता वाली चार सदस्यों की एक समिति का गठन किया है । उपजिला निर्वाचन अधिकारी को सचिव, जिला कोषालय अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी लेखा शाखा को इस समिति का सदस्य बनाया गया है । समिति मतदाताओं के परिचय पत्र तैयार करने के लिये स्टिल/डिजीटल कैमरे से फोटोग्राफ खीचने, पासपोर्ट साईज का फोटो तैयार कर निर्धारित फार्म पर चस्पा किये जाने हेतु 25 मार्च को दोपहर 1.30 बजे तक प्राप्त निविदाओं का तकनीकी बिड का लिफाफा उसी दिन उपरान्ह 3.00 बजे एवं वित्तीय बिड का लिफाफा 27 मार्च 08 को अपरान्ह 1.00 बजे खोलेगी । समिति प्राप्त निविदाओं की समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ग्वालियर को प्रस्तुत करेगी ।
जिला निर्वाचन कार्यालय ग्वालियर में निविदा फार्म प्रदाय किये जाने एवं निविदाओं के सीलबंद प्राप्त किये जाने हेतु उपजिला निर्वाचन अधिकारी ग्वालियर को अधिकृत किया गया है । प्राप्त निविदायें निर्धारित दिनांक को समिति के सदस्यों द्वारा निविदाकारों के समक्ष जिला निर्वाचन कार्यालय ग्वालियर में खोली जायेंगी ।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि निविदा प्रपत्र/निर्देश/शर्तें जिला निर्वाचन कार्यालय ग्वालियर से रूपये 500.00 नगद जमा कर अथवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ग्वालियर के नाम से देय राष्ट्रीयकृत स्थानीय बैंक का डी.डी. प्रस्तुत कर प्राप्त कर सकते हैं । निविदा प्रपत्र के साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ग्वालियर के नाम से देय अमानत राशि रूपये 10,000.00 का राष्ट्रीकृत स्थानीय बैंक का डी.डी. अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा । साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला निर्वाचन कार्यालय ग्वालियर से क्रय किये गये निविदा प्रपत्र ही स्वीकार्य होंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें