श्रमजीवी पत्रकारों एवं समाचार पत्रों व एजेन्सियों से जुड़े कर्मचारियों की कार्यशाला आज
ग्वालियर 18 मार्च 08 । श्रमजीवी पत्रकारों तथा समाचार पत्रों व एजेन्सियों से जुड़े कर्मचारियों के लिये त्रि-स्तरीय कार्यशाला 19 मार्च को रखी गई है । केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में यह कार्यशाला इस दिन प्रात: 10 बजे से विश्वविद्यालय मार्ग पर स्थित गोविन्दपुरी में कुलपति निवास के समीप क्षेत्रीय निदेशालय, केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय में आयोजित होगी । यह कार्यालय गोविन्दपुरी में भवन क्रमांक-सी-23/12 में संचालित है ।
क्षेत्रीय निदेशक केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड ग्वालियर श्री हुसैन अहमद ने बताया कि कार्यशाला में कर्मचारियों व नियोक्ता के प्रतिनिधि तथा राज्य व केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि व नेशनल बोर्ड के अधिकारी हिस्सा लेंगे । उन्होंने बताया कि कार्यशाला में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा माह दिसम्बर 2000 में घोषित पांचवे (मनीसाना) मजदूरी बोर्ड को लागू करने की वस्तुस्थिति, अंतरिम रिफिल के संबंध में मांग व उसका आर्थिक व न्यायोचित समर्थन, श्रमजीवी पत्रकार और अन्य समाचर पत्र कर्मचारी अधिनियम 1955 के संबंध में सुझाव, पत्रकारों, गैर पत्रकारों के कार्य का वर्गीकरण, आगामी वर्षों में विकास और सुधार की आवश्यकता आदि विषयों पर विचार विमर्श होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें