शुक्रवार, 28 मार्च 2008

बैनीपुरा में पशु चिकित्सा उपचार शिविर में 27 पशुओं का उपचार

बैनीपुरा में पशु चिकित्सा उपचार शिविर में 27 पशुओं का उपचार

 

ग्वालियर 27 मार्च 08 । पशुपालकों के लिये संचालित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने के उद्देश्य से संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. जी.एस. डाबर के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सा एवं उपचार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । इन शिविरों में योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पशुओं का उपचार भी किया जा रहा है ।

पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी मुरार डॉ. आर.एस. शर्मा ने बताया कि मुरार विकासखंड के ग्राम बैनीपुरा में आयोजित शिविर में 27 पशुओं का उपचार, 2 पशुओं का बधियाकरण, 9 पशुओं का बाझंपन का उपचार तथा 2 मादा पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान कराया गया । शिविर का शुभारंभ गांव के वयोवृध्द पशुपालक श्री वृंदावन पचौरी द्वारा किया किया ।

शिविर में पशुपालकों को संतुलित पशु आहार के महत्व तथा पशुओं में होने वाले रोगों से बचाव एवं बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी गई । शिविर में सांसद प्रतिनिधि श्री शिवदयाल पचौरी, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री पी.एन. शर्मा एवं श्री कमल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं पशुपालक उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: