ग्वालियर संभाग में 566 हैण्डपम्पों की मरम्मत कर क्रियाशील बनाये गये
ग्वालियर 17 मार्च 08 । संधारण प्रक्रिया के तहत ग्वालियर संभाग में 566 हैण्डपम्पों की मरम्मत कर क्रियाशील बनाये गये ।
कार्यालय अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ग्वालियर से प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि संभाग में फरवरी माह के अंत तक 566 हैण्डपम्पों का संधारण कर क्रियाशील बनाया गया । संधारित किये गये हैण्डपम्पों में सर्वाधिक हैण्डपम्प 219 अशोकनगर जिले में हैं । जबकि ग्वालियर में 106, दतिया में 92, गुना में 79 और शिवपुरी जिले में 73 हैण्डपम्प संधारित किये गये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें