शुक्रवार, 28 मार्च 2008

स्वास्थ्य मेले के पहले दिन पौने पांच हजार मरीजों का उपचार

स्वास्थ्य मेले के पहले दिन पौने पांच हजार मरीजों का उपचार

ग्वालियर 27 मार्च 08 । दो दिवसीय जिला स्तरीय वृहद स्वास्थ्य मेला जिला अस्पताल परिसर मुरार ग्वालियर में आज से शुरू हुआ । स्वास्थ्य मेले में पहले दिन 4 हजार 730 मरीजों का पंजीयन कर उपचार किया गया । मरीजों की सभी प्रकार की निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदाय की गईं ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि आज से शुरू हुये दो दिवसीय वृहद स्वास्थ्य मेले में लगभग 38 काउण्टर बनाये गये थे । जिसमें पंजीकृत किये गये 4 हजार 730 मरीजों का निशुल्क उपचार कर दवाईयां प्रदाय की गईं ।

       उन्होंने बताया कि शिविर में 760 मरीजों की जांच, 16 पुरूषों की एन.एस.व्ही. पध्दति से नसबंदी, 25 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया । स्वास्थ्य शिविर में 5 मरीजों के ऑपरेशन किये तथा विभिन्न रोगों से पीड़ित 10 बच्चों को उपचार हेतु भर्ती किया गया । शिविर में उपचार के साथ-साथ शासन द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई ।

 

आज भी जारी रहेगा स्वास्थ्य मेला

28 मार्च को भी प्रात: 10 बजे से स्वास्थ्य मेले में बीमार महिला, बच्चों, पुरूषों के हृदय रोग, क्षयरोग, मोतियाबिंद, नाक, कान-गला, दंत रोग, हड्डी रोग, डायबिटीज की जांच एवं शल्य क्रिया की भी व्यवस्था रहेगी । इसके साथ ही बिना चीरा बिना टांके के चीनी पध्दति द्वारा पुरूष नसबंदी करने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

स्वास्थ्य मेले में एक्स-रे, ई.सी.जी, अल्ट्रासाउन्ड खून पेशाब की जांच करने की मुफत सुविधा उपलब्ध रहेगी । इस मेले में मोतियाबिंद रोगियों के नेत्र लैन्स प्रत्यारोपण मुफत में किये जायेंगे तथा समस्त प्रकार की शल्य चिकित्सा भी की जायेगी। मेले में भर्ती किये गये मरीजों को मुफत भोजन, दूध, फल वितरित किये जायेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: