गुरुवार, 20 मार्च 2008

मुरैना के श्री रामस्नेही को डा. बाबा साहेब अम्बेडकर स्मृति पुरस्कार

मुरैना के श्री रामस्नेही को डा. बाबा साहेब अम्बेडकर स्मृति पुरस्कार

भोपाल 19 मार्च । राज्य शासन ने वर्ष 2006-07 के लिये डा.बाबा साहेब अम्बेडकर स्मृति सम्मान पुरस्कार दलित संघ सोहागपुर, होशंगाबाद और मुरैना के श्री रामस्नेही को संयुक्त रूप से देने की घोषणा की है । इस पुरस्कार के लिये दोनों को उनकी सेवाओं के आधार पर वर्ष 2006-07 के लिये डा. बाबा साहेब अम्बेडकर स्मृति सम्मान स्वरूप 50-50 हजार रूपये की पुरस्कार राशि संयुक्त रूप से दी जायेगी । श्री रामस्नेही बांछड़ा और बेड़िया जाति के बच्चों के खान-पान और शिक्षा के विस्तार के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिये जाने जाते हैं । उनके आश्रम के कई बच्चों ने तो राज्यस्तर पर भी सराहनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं । राज्य शासन द्वारा डा. बाबा साहेब अम्बेडकर स्मृति सम्मान पुरस्कार नियम में निहित प्रावधान में गठित ज्यूरी द्वारा डा. बाबा साहेब अम्बेडकर के जीवन दर्शन के आधार पर समाज के शोषित वर्ग के सामाजिक उत्थान तथा बदलाव के क्षेत्र में किये गये कार्यों के लिये यह पुरस्कार घोषित किया है ।

श्री रामसनेही पर विशेष आलेख आज ग्‍वालियर टाइम्‍स डॉट कॉम पर प्रकाशित किया जा रहा है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: