बुधवार, 12 मार्च 2008

एक अप्रैल से लागू होगी रोजगार गारण्टी योजना समय-सीमा में तैयारियां पूर्ण करने के लिये सरपंचों को पत्र

एक अप्रैल से लागू होगी रोजगार गारण्टी योजना  समय-सीमा में तैयारियां पूर्ण करने के लिये सरपंचों को पत्र

असलम खान ( ब्‍यूरो चीफ जिला ग्‍वालियर )

ग्वालियर 12 मार्च 08 । ग्वालियर जिले में भी आगामी एक अप्रैल से रोजगार गारण्टी योजना लागू होने जा रही है । जिले में इस योजना को सुव्यवस्थित ढंग से लागू करने के लिये सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं । इस कड़ी में जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायतों के सरपंचों व सचिवों से ग्राम पंचायत स्तरीय सभी तैयारियां मार्च माह के अंत तक पूर्ण करने के लिये कहा है ।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि सरपंच व सचिवों से पत्र के माध्यम से कहा गया है कि ग्राम पंचायत में परिवारों की पंजीकृत सूची को पुन: अद्यतन कर लें । साथ ही सभी पंजीकृत श्रमिकों को फोटोयुक्त जॉब कार्डों का वितरण सुनिश्चित करें। सरपंचों से कहा गया है कि गांववार तैयार किये गये ''सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट'' में से एक अप्रैल को आरंभ किये जाने वाले कम से कम दो कार्यो की तकनीकी व प्रशासकीय स्वीकृति सहित फाइलें तैयार करके रखें, ताकि जरूरतमंदों को रोजगार मुहैया कराने के लिये तत्काल काम शुरू किये जा सकें । काम चाहने वाले श्रमिकों की फाइलें, जॉब कार्ड वितरण पंजी, प्रत्येक कार्य आरंभ करने के पहले के फोटोग्राफ आदि की जानकारी भी रखने के लिये सरपंच व सचिवों से कहा गया है । परिवार पंजी एवं जॉब कार्ड में अंकित जानकारियों को अपने स्तर पर अनिवार्य रूप से मिलान करने के दिशा-निर्देश दिये गये हैं, जिससे त्रुटि रहित सूची तैयार हो सके ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: