7 औद्योगिक विवाद अधिनिर्णय के लिये श्रम न्यायालय के सुपुर्द
असलम खान ( ब्यूरो चीफ जिला ग्वालियर )
ग्वालियर 12 मार्च 08 । श्रमायुक्त कार्यालय मध्यप्रदेश शासन इंदौर द्वारा 7 औद्योगिक विवाद अधिनिर्णय के लिये श्रम न्यायालय क्रमांक-2 ग्वालियर को सौंपे गये हैं ।
उप श्रमायुक्त औद्योगिक संस्थान मध्यप्रदेश इंदौर द्वारा एक जानकारी में बताया है कि जिन 7 विवादों को अधिनिर्णय के लिये सौंपा गया है उनमें रामभजन पिता मोहनदास एवं सेवा नियोजक कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन विभाग मुरैना एवं सहायक यंत्री सिंचाई मुरैना, जण्डेल सिंह तोमर पिता बुध्दासिंह तोमर एवं सेवा नियोजक कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भिण्ड, गिरीश कुमार पिता श्रीधर लाल गुप्ता एवं सेवा नियोजक मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद सबलगढ़ मुरैना, नादरी लाल पिता ग्याराम एवं सेवा नियोजक डिप्टी मैनेजर गैस सुरक्षा लश्कर ग्वालियर एवं मुख्य पूर्व सैनिक कल्याण गुना एवं जनरल मैनेजर उत्तरांचल पूर्व सैनिक कल्याण विजयपुर जिला गुना के खिलाफ है । इसी तरह अमर सिंह पिता सुखराम कुशवाह एवं सेवा नियोजक कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन विभाग मुरैना एवं सहायक यंत्री सिंचाई उपखंड जिला मुरैना, कालीचरण पुत्र गणेशराम एवं सेवा नियोजक मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद मुरैना और शिवसिंह पिता मोतीराम कुशवाह सेवा नियोजक कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन विभाग मुरैना एवं सहायक यंत्री सिंचाई उपखंड सबलगढ़ जिला मुरैना का प्रकरण अधिनिर्णय के लिये सौंपा गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें