शुक्रवार, 14 मार्च 2008

ग्वालियर-चंबल संभाग की 11,809 शालाओं में पेयजल सुविधा जुटाई

ग्वालियर-चंबल संभाग की 11,809 शालाओं में पेयजल सुविधा जुटाई

 

ग्वालियर 13 मार्च 08 । सरकार द्वारा शिक्षण संस्थाओं में पेयजल के पुख्ता प्रबंध पर खास ध्यान दिया जा रहा है । इस कड़ी में ग्वालियर एवं चंबल संभाग में संचालित 11 हजार 809 शासकीय माध्यमिक व प्राथमिक शालाओं में सरकार द्वारा हैण्डपम्प आदि के रूप में पेयजल सुविधा जुटाई गई है ।

       संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले की एक हजार 299 शासकीय शालाओं में पेयजल का प्रबंध किया जा चुका है । इसी प्रकार शिवपुरी जिले की एक हजार 833, गुना जिले की एक हजार 798, अशोकनगर जिले की 971 व दतिया जिले की 940 शालाओं में पेयजल सुविधा मुहैया हो गई है । चंबल संभाग के मुरैना जिले की दो हजार 37, भिण्ड की दो हजार 255 एवं श्योपुर जिले की 667 शालाओं में पेयजल व्यवस्था की जा चुकी है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: