खेत मिट्टी की उर्वराशक्ति को जानने के लिये 18 हजार 739 मिट्टी के नमूने लिये
ग्वालियर 11 मार्च 08 । ग्वालियर और चंबल संभाग के 8 जिलों में खेतों की मिट्टी की उर्वराशक्ति को जानने के लिये खेतों से 18 हजार 739 मिट्टी के नमूने लिये गये हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक 4 हजार 124 मिट्टी के नमूने मुरैना जिले से लिये गये हैं । 3 हजार 630 नमूने ग्वालियर जिले से, 3 हजार 790 नमूने गुना जिले से, 3 हजार 325 नमूने शिवपुरी जिले से, एक हजार नमूने श्योपुर जिले से, एक हजार 229 नमूने भिण्ड जिले से और एक हजार 633 मिट्टी के नमूने दतिया जिले से लिये हैं । दोनों संभागों से 16 हजार 348 मिट्टी के नमूने विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला को भेजे गये हैं । इसमें ग्वालियर जिले से 3 हजार 630 नमूने, गुना जिले से 2 हजार 407, मुरैना जिले से 4 हजार 124, शिवपुरी जिले से 3 हजार 325, भिण्ड जिले से एक हजार 229 और दतिया जिले से एक हजार 633 मिट्टी के नमूने हैं । दोनों संभागों में अभी तक 10 हजार 727 मिट्टी के नमूनों की विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्त हुई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें