कला, साहित्य व सामाजिक आदि क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली महिला विभूतियां आज होंगी सम्मानित
ग्वालियर 13 मार्च 08 । मेला कला रंगमंच पर अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के तहत आज प्रात: 11 बजे आयोजित होने वाले नारी शक्ति सम्मान समारोह में सहकारिता, सामाजिक, प्रशासनिक, चिकित्सा, खेल, कला व साहित्य आदि क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली ग्वालियर की महिला विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा । साथ ही बाल संजीवनी अभियान व लाड़ली लक्ष्मी योजना में अच्छा कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पर्यवेक्षक एवं ए.एन.एम. भी इस मौके पुरस्कृत की जायेंगी । महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर कन्या भ्रूण हत्या, देह व्यापार व महिला उत्पीड़न आदि पर अंकुश लगाने व ग्रामीण विकास में महिलाओं की भागीदारी जैसे मुद्दों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रकाश डाला जायेगा । समारोह स्थल पर महिलाओं की विभिन्न समस्याओं व उनके समाधान पर केन्द्रित आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी । जिसमें ग्वालियर के श्रेष्ठ महिला चित्रकारों के चित्रों का प्रदर्शन भी शामिल रहेगा । सुंदर व कलात्मक रंगोली तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2008 के आकर्षक इंद्रधनुषी झण्डे का अनावरण भी कार्यक्रम में होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें