नापतौल यंत्रों में गड़बड़ी मिलने पर 25 व्यापारियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबध्द
असलम खान ( ब्यूरो चीफ जिला ग्वालियर )
ग्वालियर 12 मार्च 08 । नापतौल विभाग के निरीक्षण दल ने ठाटीपुर, गोदाम बस्ती, मुरार नदीपार टाल, नदीपार संतर क्षेत्र के 128 व्यापारियों के यहां कांटे, बांट व अन्य मापक यंत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण किये गये व्यापारियों में किराना, हार्डवेयर, अनाज, चक्की, फल एवं सब्जी व्यापारी शामिल हैं। इन व्यापारियों में से 25 व्यापारियों के यहां बांट माप मानक अधिनियम का उल्लघन पाये जाने पर इनके खिलाफ प्रकरण पंजीबध्द किये गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें