जननी सुरक्षा योजना से 106421 महिला लाभान्वित
प्रसव कराने पर ग्रामीण महिला को 1400 और शहरी क्षेत्र की महिला को एक हजार रूपये की सहायता दी जाती है
असलम खान ( ब्यूरो चीफ जिला ग्वालियर )
ग्वालियर 12 मार्च 08 । संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिये प्रदेश शासन ने जननी सुरक्षा योजना संचालित की है । इस योजना के तहत पिछले फरवरी माह के अंत में ग्वालियर संभाग में एक लाख 6 हजार 421 गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किया गया है । इस योजना के तहत ग्रामीण गर्भवती महिला का प्रसव कराने पर प्रतिमहिला 1400 रूपये और शहरी क्षेत्र की गर्भवती महिला का प्रसव करने पर एक हजार रूपये की राशि दी जाती है ।
योजना के तहत सर्वाधिक 25 हजार 739 महिलायें ग्वालियर जिले से लाभान्वित हुई हैं । शिवपुरी जिले से 27 हजार 520, गुना जिले से 25 हजार 651, अशोक नगर जिले से 15 हजार 697 और सबसे कम 11 हजार 814 महिलायें दतिया जिले से लाभान्वित की गई हैं ।
योजना के अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं को उस स्थिति में लाभान्वित किया जाता है, जिनका प्रसव शासकीय अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती रहकर कराया जाता है । मान्यता प्राप्त किसी भी संस्था में प्रसव कराने वाली गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों एवं अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग की महिलाओं को भी योजना से लाभ दिलाया जाता है । योजना के तहत मिलने वाली राशि प्रसवोपरांत एकमुश्त दी जाती है । महिला को इस योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव के दौरान समस्त सेवाओं में औषधी सामग्री आदि संबंधित शासकीय चिकित्सालय के निशुल्क प्रदाय की जाती हैं । इसके साथ ही गर्भवती महिला को अस्पताल तक पहुचाने वाली प्रेरक महिला को भी ग्रामीण क्षेत्र में 600 रूपये और शहरी क्षेत्र में 200 रूपये प्रोत्साहन के रूप में दिये जाते हैं । जननी सुरक्षा योजना मध्यप्रदेश के सभी मेडीकल कॉलेजों, जिला चिकित्सालयों तथा अन्य सभी चिन्हाकिंत शासकीय अस्पतालों में जहां 24 घंटे प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मान्यता प्राप्त सभी निजी चिकित्सालयों में भी योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें