ग्रामीण पत्रकारिता पर कार्यशाला 16 मार्च को
असलम खान ब्यूरो चीफ जिला ग्वालियर
ग्वालियर 14 मार्च 08 । ग्रामीण पत्रकारिता के विविध आयामों पर विचार मन्थन के लिये 16 मार्च को स्थानीय राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान सिटी सेंटर ग्वालियर में कार्यशाला का आयोजन किया गया है । कार्यशाला का आयोजन संभागीय जनसंपर्क कार्यालय ग्वालियर चंबल संभाग मोती महल ग्वालियर द्वारा किया जा रहा है । कार्यशाला में ग्वालियर चंबल संभाग के जनसंपर्क अधिकारी, संवाद मित्र, ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार तथा स्थानीय सम्प्रेषण माध्यमों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे । कार्यशाला को अपर संचालक जनसंपर्क श्री आर.एम.पी. सिंह सहित वरिष्ठ पत्रकार संबोधित करेंगे । साथ ही इस अवसर पर ग्राम्य जीवन पर केन्द्रित फोटो पत्रकारों के छायाचित्र भी प्रदर्शित किये जायेंगे । संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री सुभाष अरोड़ा ने सभी फोटो जर्नलिस्टों से अपने छायाचित्र 15 मार्च को सायं 7 बजे तक संभागीय जनसंपर्क कार्यालय मोती महल में जमा करवाने का अनुरोध किया है । उन्होंने ग्रामीण पत्रकारिता में रूचि रखने वाले सभी पत्रकारों से कार्यशाला में शामिल होने का आग्रह किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें