संभाग में 3389 आशा चयनित
ग्वालियर 13 मार्च 08 । गांववासियों को सहजता से स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराने के मकसद से ग्वालियर संभाग में अब तक 3 हजार 389 आशा चयनित की जा चुकी हैं । इनमें से 2 हजार 638 आशा को स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित उपयोगी प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है, ताकि वे ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराने के लिये दक्ष हो सकें ।
संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें ने बताया कि संभाग के ग्वालियर व गुना जिले में लक्ष्य के मुताबिक शत-प्रतिशत आशा चयनित की जा चुकी हैं । ग्वालियर जिले में चयनित 649 आशा में 479 को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है । उन्होंने बताया कि शिवुपरी जिले में एक हजार, गुना जिले में 723, दतिया जिले में 489 एवं अशोनगर जिले में गत फरवरी माह के अंत तक 528 आशा चयनित की गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें