ग्वालियर में अंतर्राष्ट्रीय रामलीला मेला 9 जून से
ग्वालियर 7 जून 08 । ग्वालियर में 9 जून से नौ दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामलीला मेले का आयोजन किया जा रहा है । मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति संचालनालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से यह मेला ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में स्थित कलामंदिर रंगमंच पर आयोजित होगा । अंतर्राष्ट्रीय रामायण मेले का शुभारंभ 9 जून को पूर्व मंत्री व विधायक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे । शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा करेंगे । महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे । रामायण मेला 17 जून तक जारी रहेगा ।
मध्यप्रदेश में पहली बार ऐसा अवसर जुटाया है जब दुनिया के अनेक देशों की सांस्कृतिक भागीदारी से यह प्रकल्प फलीभूत होने जा रहा है । अंतर्राष्ट्रीय रामायण मेले में कम्बोडया, बाली, श्रीलंका, थाईलैण्ड, सिंगापुर, जावा, लाओस तथा भारत के केरल एवं उत्तरप्रदेश राज्यों के प्रतिष्ठित सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से कला प्रेमियों, रसिकों, जिज्ञासुओं के बीच अपनी अमिट छाप छोड़कर जायेंगे ।
भोपाल में शुभारंभ के साथ ही विश्व से आये इन दलों की मध्यप्रदेश में अनुपम सांस्कृतिक यात्रा शुरू हुई है जो आध्यात्म और कुम्भ की नगरी उज्जैन से होते हुये कला और संस्कृति की समृध्दि विरासत के शहर ग्वालियर में पहुंचेगी । संस्कृति विभाग के इतिहास में यह ऐसा बड़ा समारोह है जो पूर्व में कभी परिकल्पित नहीं किया गया था ।
विश्व में रामकथा प्रस्तुति पर केन्द्रित समारोह के कार्यक्रम
विश्व में रामकथा प्रस्तुति पर केन्द्रित इस समारोह के कार्यक्रमों की शुरूआत कम्बोडिया के क्लासिकल ट्रुप आफ किंगडम द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम से होगी । 10 जून को बाली, 11 जून को श्रीलंका, 12 जून को थाईलैण्ड, 13 जून को सिंगापुर, 14 जून को जावा, 15 जून को लाओस, 16 जून को कुडिअट्टम, केरल एवं 17 जून को अवध आदर्श रामलीला मंडल अयोध्या के कलाकारों द्वारा रामकथा पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे ।
जिम्मेदारियां सौंपी
ग्वालियर में अंतर्राष्ट्रीय मेले की तैयारियां जारी हैं । जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने इस संबंध में विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं । इस कड़ी में कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा कलाकारों को बेहतर सुविधायें दिलाने के लिये राजस्व अधिकारियों को तैनात किया गया है । अपर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने बताया कि अपर तहसीलदार श्री भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रदीप तोमर व नायब तहसीलदार श्री अनिल राघव को रामलीला स्थल की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं । तहसीलदार श्री विनोद भार्गव, अपर तहसीलदार श्री एस.सी मुड़िया व नायब तहसीलदार नजूल श्री सीताराम वर्मा को कलाकारों के ठहरने वाले स्थानों पर तैनात किया गया है ।
कार्यक्रम स्थल में परिवर्तन
ग्वालियर में आयोजित होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय रामलीला मेले के स्थान में परिवर्तन किया गया है । अब यह मेला ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में स्थित मेला कलामंदिर रंगमंच पर आयोजित होगा । पहले इस मेले के लिये फूलबाग मैदान चयनित किया गया था ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें