महापौर ने प्रोजेक्ट उदय के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया 
ग्वालियर दिनांक 31 मई 2008: प्रोजेक्ट उदय के कार्य में आई तेजी के परिणामस्वरूप  मोतीझील संयंत्र के नवीनीकरण होने से आज मुड़िया पहाड़ जैसे दुर्गम इलाके में नगर  निगम के पी.एच.ई. विभाग द्वारा नागरिकों को तिघरा का पेयजल उपलब्ध कराने के लिये  महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने नगर निगम तथा पी.एच.ई. के अमले को बधाई दी ।  उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पूर्व इस टंकी के निर्माण के बाद से लगातार इस बात के  प्रयास किये जा रहे थे कि इस टंकी को किस प्रकार भरा जाये ताकि मुड़िया पहाड़  क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या का निदान किया जा सके। तिघरा से अत्यंत दूर होने  तथा मोतीझील जल शोधन संयंत्र की क्षमता कमजोर होने के कारण इस टंकी को भर पाना  संभव नहीं हो पा रहा था। दिसम्बर 2007 में सभी क्षेत्रों की पेयजल सप्लाई को रोक कर  इस मुड़िया पहाड़ टंकी पर पानी चढ़ाकर इसकी टेस्टिंग की गई थी किन्तु तब से आज तक  अल्पवृष्टि और लाईन लॉसेस जल वितरण नलिकाओं में लीकेज इत्यादि के कारण पानी का  इतना अधिक दबाव नहीं बन पाता था कि इस टंकी को भरा जा सके । 
       प्रोजेक्ट उदय के अंतर्गत भागीरथी प्रयास कर  नगर निगम के ए.डी.बी. के तकनीकीशियनों ने मोतीझील संयंत्र का आधुनिकीकरण किया तथा  इस टंकी पर पानी भरने वाली लाईनों की मरम्मत इत्यादि कर इस क्षेत्र में पानी  सप्लाई किये जाने का 4 वर्ष का सपना पूर्ण किया। इसी का परिणाम है कि आज हम  मुडिया पहाड़ से जैसे दुर्गम इलाके में पानी पहुंचाने में सफल हो पाये हैं ।  उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट उदय के पूर्ण होने के बाद हम सम्पूर्ण शहर को आगामी 50 साल के लिये पेयजल संकट से मुक्ति दिलाने में  सफल होंगे। 
       महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा नगर निगम  आयुक्त डॉ. पवन शर्मा तथा उनकी प्रोजेक्ट उदय की टीम को इस भागीरथी प्रयास के लिये  बधाई दी है। 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें