बुधवार, 4 जून 2008

दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ''धरोहर'' शुरू पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर व महापौर श्री शेजवलकर ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर की उत्सव की औपचारिक शुरूआत

दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ''धरोहर'' शुरू पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर व महापौर श्री शेजवलकर ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर की उत्सव की औपचारिक शुरूआत

ग्वालियर 2 जून 08 । देश की बहुरंगी सांस्कृतिक विरासत से ओत-प्रोत दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ''धरोहर'' आज से ग्वालियर में शुरू हुआ । पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर ''धरोहर'' उत्सव की औपचारिक शुरूआत की । धरोहर उत्सव का आयोजन राज्य शासन के संस्कृति संचालनालय द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर निगम के सहयोग से किया जा रहा है । इस मौके पर जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा व स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में संगीत रसिक श्रोता व कलाप्रेमी मौजूद थे।    

धरोहर उत्सव के प्रथम दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत ख्यातिलब्ध वायोलिन वादक सुश्री अनुप्रिया देवताले द्वारा वायोलिन पर प्रस्तुत राग रागेश्री से हुई । उन्होंने तीन रचनाओं में विलंबित झपताल, मध्यलय व द्रुतलय बंदिश की स्वर लहरियां बिखेर कर संगीत रसिक श्रोताओं का मन मोह लिया । आज के कार्यक्रम की दूसरी प्रस्तुति देश की सुप्रसिध्द मणिपुरी नृत्यांगना सुश्री बिम्बावती देवी के मणिपुरी नर्तनालय ग्रुप केलकटा ने दी । इस ग्रुप ने बंसत रास को मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया।  इस मणिपुरी नृत्य में राधा और कृष्ण द्वारा बसंत ऋतु में गोपियों के साथ खेली गई होली बड़े ही चित्ताकर्षक अंदाज में प्रस्तुत की गई जिसे दर्शकों ने खूब सराहा । इस बसंत रास में सुश्री बिम्बावती देवी ने कृष्ण और तनुश्री दास ने राधा की भूमिका निभाई । मणिपुरी ग्रुप द्वारा अपनी दूसरी प्रस्तुति में ननिचोरी प्रस्तुत किया । जिसकी कथावस्तु बाल्यकाल में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा की गई माखन चोरी पर आधारित थी। इस सोलो नृत्य ने भी दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी । मणिपुरी नृत्य ग्रुप द्वारा अपनी अंतिम प्रस्तुति में मणिपुर के रथ यात्रा उत्सव की प्रस्तुति दी गई । जिसमें सुश्री मौसमी और उनके साथियों ने भूमिकायें निर्भाईं ।

       प्रथम दिवस की अंतिम प्रस्तुति के रूप में सूफियाना कव्वाली गायिकी के देश के सुप्रसिध्द कव्वाल निजामी बंधुओं ने भी कव्वाली प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब दाद बटोरी ।

       आरंभ में जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने पुष्पहारों से अतिथियों का स्वागत किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: