गुरुवार, 5 जून 2008

उद्यान विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने हेतु हितग्राही आवेदन प्रस्तुत करें

उद्यान विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने हेतु हितग्राही आवेदन प्रस्तुत करें

ग्वालियर 3 जून 08 । उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने उप संचालक उद्यान को निर्देश दिये हैं कि किसानों को राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विभिन्न माध्यमों से दें । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा कल आयोजित बैठक में उद्यान विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे । बैठक में उप संचालक उद्यान श्री एन.एस. तोमर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे ।

       उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को योजनाओं का सही लाभ मिले इसके लिये हितग्राहियों से आवेदन पत्र जिले के जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, उप संचालक उद्यान एवं उद्यान अधीक्षकों द्वारा लिये जायें ।

       बैठक में शासकीय एवं निजी क्षेत्र की छोटी एवं बड़ी मॉडल नर्सरियों का निर्माण, सब्जी बीज उत्पादन कार्यक्रम, नया पौधरोपण, फलौरी कल्चर मसाला उत्पादन, आम एवं अमरूद के पुराने बगीचों का जीर्णोध्दार, जैविक खेती एवं वर्मी कम्पोस्ट योजना, वाटर स्टोरेज क्रिएशन आदि योजनाओं की समीक्षा की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: