मंगलवार, 10 जून 2008

कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये मजिस्ट्रेट तैनात

कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये मजिस्ट्रेट तैनात

ग्वालियर 8 जून 08 । ग्वालियर व्यापार मेला के कलामंदिर रंगमंच पर 9 जून से आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय रामलीला मेला के सफल आयोजन और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये  अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री वेदप्रकाश ने मजिस्ट्रेट तैनात किये हैं ।

       तहसीलदार नजूल श्री अश्विनी रावत, अपर तहसीलदार श्री भूपेन्द्र कुशवाह और नायब तहसीलदार श्री अनिल राघव को सभा स्थल पर तैनात किया है । इसी तरह तहसीलदार श्री विनोद भार्गव, अपर तहसीलदार श्री एस.सी. मुडिया और नायब तहसीलदार श्री सीताराम वर्मा को रीजेन्सी रेल्वे स्टेशन पर तैनात किया है । मजिस्ट्रेटों की डयूटी 9 जून से 17 जून 08 तक पृथक-पृथक तिथियों में लगाई गई है ।  संयुक्त कलेक्टर एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्री शिवराज सिंह वर्मा तैनात मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित करेंगे ।

उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय रामलीला मेला का आयोजन मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति संचालनालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में स्थित कलामंदिर रंगमंच पर 9 जून से 17 जून तक किया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: