गुरुवार, 5 जून 2008

दीनदयाल नगर में पेयजल और सफाई के लिये युध्द स्तर पर कार्य शुरू

दीनदयाल नगर में पेयजल और सफाई के लिये युध्द स्तर पर कार्य शुरू

ग्वालियर दिनांक 04 जून 2008- दीनदयाल नगर क्षेत्र के नागरिकों की पेयजल तथा सीवर सफाई की समस्या निवारण के लिये नगर निगम ग्वालियर द्वारा युध्द स्तर पर कार्यवाहियां प्रांरभ की गई हैं । उक्त आशय की जानकारी उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव ने जनसम्पर्क के माध्यम से दी । उन्होंने बताया कि दीनदयाल नगर में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु विगत दो दिवस में तीन स्थानों पर डी.टी.एच. मशीन से गहरे बोर करने का कार्य प्रांरभ किया गया। प्रथम बोर कल खेल मैदान में 400 फुट का किया गया जिसमें बोर फैल हो जाने के कारण दूसरा बोर जी.एल. सेक्टर में किया गया इस बोर में अपर्याप्त पानी मिलने से, तीसरा बोर डी सेक्टर में नाले के पास प्रांरभ किया गया हैं।

       उन्होंने आगे बताया कि इस क्षेत्र में यदि दो बोर भी सफल हो जाते हैं तो दीनदयाल नगर में पेयजल के संकट का स्थाई निवारण किया जा सकेगा। वर्तमान में दीनदयाल नगर के लिये पेयजल सप्लाई हेतु टंकी के लिये म0प्र0 गृह निर्माण मण्डल के अधीन भाग से अपर्याप्त मात्रा में पानी प्राप्त होने से नागरिकों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। गहरी नलकूप बोरिंग के बाद इस क्षेत्र में पुराने स्लूस बाल्बों की मरम्मत कर सभी क्षेत्रों में समान पेयजल आपूर्ति के लिये भी कार्य कराये गये हैं।

       सीवर समस्या के निवारण हेतु दो डीजल चलित तथा एक गैस चलित पम्प लगाकर बड़े सीवर टैंकों से सीवर सफाई का कार्य युध्द स्तर पर प्रांरभ किया गया है। अभी तक पॉवर हाऊस के पीछे का सीवर टैंक साफ किया जा चुका है तथा इसके बाद सी.एल. सेक्टर में कार्य लगाया जावेगा। उन्होंने कहा कि सीवर टैंकों की सफाई के बाद सीवर चैम्बरों के खाली हो जाने पर सभी सीवर चैम्बरों की मरम्मत का कार्य भी एक साथ प्रांरभ किया जावेगा।

नागरिकों की स्वच्छता संबंधी शिकायतों के निवारण के लिये दीनदयाल नगर में स्थित मंगल भवन में क्षेत्राधिकारी का उप कार्यालय प्रांरभ कर दिया गया है उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि सीवर सफाई तथा घर-घर कचरा संग्रहण इत्यादि से संबंधित शिकायतों के दीनदयाल नगर के नागरिक प्रात: 7.00 बजे से 1.00 बजे तक मंगल भवन स्थित उप कार्यालय क्षेत्राधिकारी को अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: