महाराज बाडा के सौन्दर्यीकरण के लिये कई निर्णय बाडे पर पोल्यूशन दर्शाने वाला इलैक्ट्रॉनिक बोर्ड लगेगा
ग्वालियर 7 जून 08 । महाराज बाडा के सौन्दर्यीकरण के तहत बाडा के आस-पास की कई ऐतिहासिक भवनों का रंग रोगन कर आकर्षक एवं सुंदर बनाया जायेगा । जहां पत्थरों से बनी इमारतों को केमिकल्स क्लीनिंग एवं स्टोनवास कर उन्हें मूल स्वरूप में लाकर भव्य एवं आकर्षक बनाया जायेगा । वहीं साधारण भवनों में एकरूपता लाने के उद्देश्य से एक ही कलरवास किया जायेगा । उक्त आशय का निर्णय आज महाराज बाडा के सौन्दर्यीकरण हेतु कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया । महाराजबाडा के सौन्दर्यीकरण के तहत नगर निगम बिल्ंडिग आयुक्त कार्यालय, टाउन हॉल विक्टोरिया मार्केंट की बिल्ंडिग की स्थिति अनुसार व्हाईटवास, केमिकल्स क्लीनिंग, बिल्ंडिगों पर फ्लडलाइट, पोस्ट ऑफिस और स्टेट बैंक की पत्थर वाली बिल्ंडिग की केमिकल्स क्लीनिंग एवं स्टोनवास किया जायेगा । संपूर्ण महाराज बाडे पर सीलकोट, पार्क के अंदर म्युजिकल फाउन्टेन लगाये जायेंगे । प्रदूषण मंडल द्वारा बाडे पर लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करने के लिये पोल्यूशन दर्शाने वाला इलैक्ट्रोनिंक बोर्ड भी लगाया जायेगा । बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री पवन शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर (विकास) श्री विनोद शर्मा, नगर निगम अपर आयुक्त श्री राजेश बाथम, पार्षद श्री सुधीर गुप्ता सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न मार्केंट संघों के अध्यक्ष और व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
बैठक में प्रस्तावों के बिंदुओं पर चर्चा करते हुये निर्णय लिये गये कि पत्थरों की बिल्ंडिगों को केमीकल्स से धुलाई करते हुये स्ट्रोनकलर किया जाये । कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने स्टेट बैंक के प्रतिनिधि को निर्देश दिये कि बैंक बिल्ंडिग के लिये स्वीकृत कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाये, टाउन हॉल पोस्ट ऑफिस नगर निगम कार्यालय, सहित विक्टोरिया मार्कें, नजरबाग मार्केट के पुराने कलर को हटाकर व्हाईटवास केमिकल्स क्लीनिंग, बिल्ंडिगों पर फ्लडलाइट बिल्ंडिगों पर न्यूऑन साईन बोर्ड बिल्ंडिगों पर उनके समान अक्षरों में नाम लिखाये जायें । बाडे पर वृक्षारोपण संभव नही है इसलिये बड़ी बिल्ंडिगों व शॉरूम, दुकानों पर 20-20 बड़े गमलों में सुंदर वृक्ष लगाये जायें । इन सभी पर होने वाला व्यय स्वयं संबंधित संस्थायें करेंगी । इसके लिये आर्के ट्रेक्ट का भी सहयोग लिया जाये । पार्क के दोनों फाउनटेनों की मरम्मत एवं फाउनटेन हॉल में स्काई ब्लू टाईल्स लगाने, वाटर लाइटों का संरक्षण के निर्देश दिये। बाडे पर स्थित 14 स्टेट टाईम के पोलो की अंडर ग्राउण्ड वायरिंग कर उनका एक कन्ट्रोल लगाने एवं पोल के अनुसार गोल राउण्ड वाली कलेम्प लगाकर उन पर सोडियम लगाकर पोल का स्वरूप बरकरार करने तथा महाराज बाडे के पुराने स्वरूप, पुराने वेभव को पुन: स्थापित करने का निर्णय लिया गया । सौन्दर्यीकरण के तहत श्रीमंत जीवाजीराव की प्रतिमा के चारों ओर लगे ओरनामेंटस हण्डियों की मरम्मत एवं उनमें सी.एफ एल लगाने तथा विक्टोरिया मार्केट के ऊपर लगी घड़ियों का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्णय लिया गया । महाराज बाडे प्रतिमा के बाहर लगे बैण्ड वादक की प्रतिमा को पुन: लगाने तथा पार्क के अंदर म्यूजिकल फाउनटेन लगाये जाने पर विचार किया गया । महाराज बाड़े को दूधिया रोशनी से जगमगाने के उद्देश्य से हाईमास्ट लगाने के लिये स्थल चयन करने के निर्देश दिये गये । यातायात के सिग्नलों को हटाकर नगर निगम के स्टोर में जमा कराने तथा उनके स्थान पर रोड़ पर पेट मार्किंग कराने के निर्देश यातायात प्रभारी को दिये गये । स्टेट बैंक के सामने लगा ट्रान्सफार्मर और एल.टी. लाइन को तत्काल हटाने के निर्देश दिये गये । बाडे पर स्थित मशूरशाह द्वार की केमिकल क्लीनिंग और उस पर फूललाईट लगाने तथा गेट के सामने की दुकानों की व्यवस्थापन के लिये पृथक से बैठक रखने तथा इस बैठक में जी.डी.ए. के अधिकारियों को रखने के भी निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये । महाराज बाडे से शासकीय मुदणालय का शिफट करने तथा इस भवन का उपयोग अन्य आवश्यक कार्य के लिये पृथक से बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया था । बैठक में उचित स्थानों पर शौचालय-मूत्रालय बनाने के लिये चर्चा की गई ।
यह उल्लेखनीय है कि महाराज बाड़े पर पार्षद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा अपनी मौलिक निधि से 25 लाख रूपये दिये गये हैं जिससे महाराज बाडे पार्क की ओरनामेटंल डिजायन की ग्रिल लग चुकी है । बाडे को दूधिया बनाने के लिये मैटल हैडलाईट एवं कुछ बिल्ंडिगों पर फ्लउलाइटिंग हो चुकी है । महाराज बाड़ा पार्क में फर्शी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है । स्टेट टाईम की 30 ब्रैंच लग चुकी है तथा पांच लाख रूपये और ओरनामेंटल लाईट हेतु मोलिक कार्य से दिये गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें