मंगलवार, 3 जून 2008

नगर के विकास कार्य समय-सीमा में पूर्ण करायें - डॉ. कोमल सिंह

नगर के विकास कार्य समय-सीमा में पूर्ण करायें  - डॉ. कोमल सिंह

ग्वालियर नगर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में संभाग आयुक्त के निर्देश

ग्वालियर 2 जून 08 । ग्वालियर नगर के विकास कार्यों से जुड़े अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य समय सीमा में पूर्ण करायें । शासन स्तर से जो भी मंजूरी अपेक्षित हो उसके लिये सभी आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करने के पश्चात ही प्रस्ताव भेजे, जिससे जल्द से जल्द स्वीकृति मिल सके । यह निर्देश संभाग आयुक्त डॉ. कोमल सिंह ने ग्वालियर नगर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये । उन्होंने कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों से साफतौर पर कहा कि ग्वालियर नगर के विकास कार्यों में राज्य शासन की विशेष रूचि है । अत: इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता पर सख्त कार्रवाई होगी । आज यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में सम्पन्न हुई बैठक में जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त डॉ. पवन शर्मा, नगर विकास कार्यों के नोड़ल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा व अपर आयुक्त नगर निगम श्री राजेश बाथम सहित नगर विकास योजनाओं से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।

       संभाग आयुकत डॉ. कोमल सिंह ने कहा कि कार्य समय सीमा में पूर्ण हो सकें इसके लिये माहवार लक्ष्य निर्धारित करें । उन्होंने ट्रोमा सेंटर शुरू होने में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की और जे.ऐ. अस्पताल के अधीक्षक व ट्रोमा सेंटर प्रभारी को हिदायत दी कि आवश्यक एक्यूपमेंट की संशोधित डिमांड तत्काल शासन को भेंजे, जिससे उनकी पूर्ति हो सके । डॉ. सिंह ने कहा कि यह सेंटर शुरू करने के लिये धन की कमी नहीं है अत: इसे शुरू करने में और देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी । संभाग आयुक्त ने नवीन कलेक्ट्रेट भवन, काल्पी ब्रिज का चौड़ीकरण, गुरूद्वारा पुल निर्माण, गोला का मंदिर से महाराजपुरा सड़क चौड़ीकरण व नगर की अन्य सड़कों की प्रगति की समीक्षा की । साथ ही थाटीपुर पुनर्घनत्वीकरण योजना, सी.पी. कॉलोनी पुनर्घनत्वीकरण व माधव प्लाजा पुनर्घनत्वीकरण योजना तथा ग्वालियर पॉटरीज की भूमि पर हेवीटेड एण्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण, स्टोन पार्क, आई.टी. पार्क, साडा क्षेत्र में संस्कृति केन्द्र का निर्माण, स्पेशल इकनोमिक जोन (सेज), ए.डी.बी. प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्य, कचरा प्रबंधन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लाण्ट, गोला का मंदिर क्षेत्र में नवीन कृषि उपज मंडी के निर्माण की प्रगति की भी बैठक में समीक्षा की गई । संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें से बैठक में कहा गया कि वे अपने कार्यालय के शेष सामान व पशु अनुसंधान केन्द्र व लेबोरेटरी को जल्द से जल्द उन्हें आवंटित भवन में पुनर्स्थापित कर लें, ताकि माधव प्लाजा का निर्माण कार्य शुरू हो सके । ज्ञात हो संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा के कार्यालय के लिये मोती महल में भवन आवंटित किया गया है । साथ ही जी.डी.ए. को भी थाटीपुर पशु अस्पताल परिसर में पशु चिकित्सा उपकरणों को रखने के लिये आवश्यक निर्माण कराने के लिये कहा गया है । समीक्षा बैठक में संभाग आयुक्त ने महिला हॉकी अकादमी के शेष कार्यों को जून माह के अंत तक पूर्ण कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये ।

       जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने नगर निगम एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे संयुक्त कार्रवाई कर स्वर्ण रेखा नाले से अतिक्रमण हटवायें, जिससे इस प्रोजेक्ट का काम बाधित न हो । उन्होंने स्वर्ण रेखा से जुड़े नालों के कचरे की सफाई कराने के लिये विशेष दल नियुक्त करने की भी बात कही।

 

कोई टिप्पणी नहीं: