मंगलवार, 10 जून 2008

नलकूप खनन के लिये मड रोटरी मशीनें आई

नलकूप खनन के लिये मड रोटरी मशीनें आई

ग्वालियर दिनांक 09 जून 2008- कार्यपालनयंत्री पी.एच.ई. एस.एल. बाथम द्वारा जनसम्पर्क के माध्यम से आज जानकारी दी गई कि शहर में गहरे नलकूप खनन के लिये दो मठ रोटरी मशीनें मंगाई गई हैं इन विशेष प्रकार की मशीनों से पिन्टो पार्क टंकी और हथियापौर ग्वालियर में ग्रेवल पैक नलकूप खनन का कार्य पहली बार प्रांरभ किया गया है। इस विशिष्ट बोरिंग मशीन से 16 ईंची का टयूवबैल खनन कर 8 ईंची की केसिंग डाली जायेगी तथा केसिंग की दोनो साइडों में ग्रेबल भरा जावेगा। जिससे टयूबबैल में अधिक से अधिक मात्रा में पानी देने की क्षमता बनी रहती है। उक्त मशीनें जयपुर से मंगाई गई हैं इन मशीनाें के द्वारा ग्वालियर क्षेत्र में 16, मुरार क्षेत्र में 12, लश्कर पूर्व तथा पश्चिम में 6-6 विशेष नलकूपों का खनन किया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: