जिले में नि:शक्तजन पंचायत की घोषणाओं पर अमल
नि:शक्तजन की समस्याओं के समाधान के लिये एकल खिड़की प्रणाली
ग्वालियर 3 जून 08 । नि:शक्तजन के सशक्तिकरण के लिये अप्रैल माह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुलाई गई नि:शक्तजन पंचायत में की घोषणाओं पर जिले में अमल किया जा रहा है । इस कड़ी में हजीरा स्थित जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र (सिविल अस्पताल हजीरा) में एकल खिड़की प्रणाली प्रारंभ की गई है । यह खिड़की आगामी 16 जून से कार्य प्रांरभ करेगी । जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि नि:शक्तजन की समस्याओं के समाधान के लिये हर माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को प्रात: 11 बजे से 12 बजे तक विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र पर मौजूद रहेंगे ।
नि:शक्तजन पंचायत में लिये गये निर्णयों के परिपालन में जिला कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को लिखित में निर्देशित किया है कि वे अनुविभाग स्तर पर पालक संघ का गठन करायें । इस पालक संघ में नि:शक्तजन के पुनर्वास, प्रशिक्षण व विद्यालयों की समस्याओं पर विचार किया जायेगा । नि:शक्तजन की समस्याओं के समाधान के लिये हर माह पालक संघ की बैठक आयोजित होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें