गुरुवार, 5 जून 2008

नगर विकास कार्यों को जल्द पूर्ण कराने सतत मॉनीटरिंग जिला कलेक्टर ने लिया विभिन्न कार्यों का जायजा

नगर विकास कार्यों को जल्द पूर्ण कराने सतत मॉनीटरिंग जिला कलेक्टर ने लिया विभिन्न कार्यों का जायजा

ग्वालियर 4 जून 08 । प्रदेश सरकार की पहल पर ग्वालियर नगर में चल रहे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा अमूमन प्रतिदिन मॉनीटरिंग व समीक्षा की जा रही है । इससे कार्यों में प्रभावी तेजी आई है । इस कड़ी में आज जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने नवीन कलेक्ट्रेट भवन, माधव प्लाजा, कालपी ब्रिज चौड़ीकरण व महाराजा मानसिंह चौराहा मार्ग के चौड़ीकरण आदि कार्यों का जायजा लिया । ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा भी जी.डी.ए. के माध्यम से कराये जा रहे विकास कार्य स्थल पर विशेष रूप से मौजूद थे । नगर विकास कार्यों के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा व जी.डी.ए के सी.ई.ओ. श्री विजय अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी कलेक्टर के साथ थे ।

       जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने डोंगरपुर पहाड़ी पर बनाये जा रहे नवीन कलेक्ट्रेट भवन के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस भवन को वाटर रीचार्जिंग संरचनाओं से आवश्यक रूप से जोड़ें । ज्ञात हो डोंगरपुर पहाड़ी पर खुली आवोहवा के बीच नवीन कलेक्ट्रेट भवन निर्माण के लिये प्रदेश सरकार ने 10 करोड़ रूपये से अधिक राशि मंजूर की है । इस तीन मंजिला भवन का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक के साथ किया जा रहा है । इस भवन में बेसमेट का निर्माण भी शामिल किया गया है । साथ ही भवन का निर्माण इस प्रकार से किया जायेगा, जिससे हर तल पर कार आदि वाहन पहुंच सकें । जिला कलेक्टर ने अब तक हुये कार्य के निरीक्षण के समय संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी कि कलेक्ट्रेट भवन निर्माण गुणवत्ता के साथ और त्वरित गति से करायें ।

       जिला कलेक्टर ने माधव प्लाजा निर्माण स्थल पर पहुंचकर पशु चिकित्सा विभाग के कार्यालय एवं लेबोरेटरी आदि के सिफिटंग कार्य का जायजा लिया । ज्ञात हो संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा विभाग के कार्यालय को मोती महल में सिफट किया गया है । पशु चिकित्सा विभाग के नाईट्रोजन कंटेनर को मेला परिसर स्थित विभाग के अस्पताल परिसर में सिफट किया जायेगा । पशु चिकित्सा विभाग की इन संस्थाओं को सिफट करने में ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा अधोसंरचनात्मक व्यवस्था जुटाने में सहयोग दिया जा रहा है । जिला कलेक्टर ने जी.डी.ए. अध्यक्ष व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मेला परिसर स्थित पशु चिकित्सालय पहुंच कर आवश्यक व्यवस्थाओं की रूप रेखा को अंतिम रूप दिया ।

गोला का मंदिर से मुरार मार्ग पर कालपी ब्रिज के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि इस कार्य को युध्द स्तर पर जारी रखकर समय सीमा में पूर्ण करें । उन्होंने महाराज मानसिंह चौराहा मार्ग के चौड़ीकरण के लिये कराये जा रहे कार्यों का महिला एन.सी.सी. ट्रेनिंग कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जायजा लिया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: