गुरुवार, 5 जून 2008

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु कन्ट्रोल रूम गठित

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु कन्ट्रोल रूम गठित

ग्वालियर 4 जून 08 । जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत केरोसिन उठाव, वितरण व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु खाद्य विभाग में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है । कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने स्थापित कन्ट्रोल रूम में कनष्ठि आपूर्ति अधिकारियों की डयूटी लगाई है । यह अधिकारी प्रात: 10.30 से शाम 7 बजे तक उपस्थित रहेंगे । नियंत्रण केन्द्र पर डयूटी करने वाले कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नगर के केरोसिन थोक डीलर्स से प्रतिदिन उचित मूल्य दुकानों को प्रदाय केरोसिन की मात्रा का संकलन कर जानकारी देंगे । नियंत्रण केन्द्र पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण खाद्यान्न एवं केरोसिन की जानकारी भी प्रदाय करेंगे । आई.ओ.सी, बी.पी.एल., एच.पी.सी. डिपो प्रबंधकों से जिले के केरोसिन थोक डीलर द्वारा केरोसिन उठाव की जानकारी भी दूरभाष पर संकलित करेंगे । कनष्ठि  आपूर्ति अधिकारी के अवकाश की स्थिति में अगला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी लिंक अधिकारी के रूप में उपस्थित रहेंगे ।

7 अधिकारियों की लगाई डयूटी

जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति (शाह) नरवारिया ने बताया कि नियंत्रण केन्द्र पर 7 कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है । जिसमें श्री आर.एस. धाकरे (सोमवार), श्री आर.एस. भदौरिया (मंगलवार), श्री ए.के. पाण्डे (बुधवार), श्री पी.के. मिश्रा (गुरूवार), श्री मनोज वार्ष्णेय (शुक्रवार), श्री विपिन श्रीवास्तव (शनिवार) और श्री आर.एम. श्रीवास्तव (रविवार) को उपस्थित रहेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: