जलकर बकाया के रूप में 103180/- रू. जमा हुये
ग्वालियर दिनांक 15.09.2009- सहायकयंत्री जलप्रदाय संधारण खण्ड क्र.3, मुरार द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि वार्ड क्र. 29, 21 एवं अन्य वार्डों के विभिन्न स्थानों पर जलप्रदाय उपखण्ड मुरार द्वारा जलकर वसूली कैम्प लगाये गये। उक्त कैम्पों के अंतर्गत पवनसुत कॉलोनी वार्ड 29 में 89 जल कनेक्शन एवं भीमनगर आदिवासी मौहल्ला, वार्ड क्र. 21 में 28 जल कनेक्शन एवं पिन्टो पार्क क्षेत्र वार्ड 25 में 24 कनेक्शन कुल 141 नवीन कनेक्शनों की स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें नगर निगम को कुल रू. 70500/- की प्राप्ति हुई तथा जलकर बकाया राशि के रूप में रू. 32680/- एकत्रित किये गये। इस प्रकार कुल राशि रू. 103180/- की राजस्व प्राप्ति हुई है।
निगमायुक्त द्वारा समस्त जल उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि जलकर बकाया राशि शीघ्र जल कनेक्शन सेन्टर पर जमा करावें एवं अपने अवैध कनेक्शन को वैध करावें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें