शुक्रवार, 18 सितंबर 2009

निगमायुक्त द्वारा गंदी बस्ती क्षेत्रों का निरीक्षण किया, गंदी बस्ती क्षेत्रों में 12 करोड़ रू. के कार्य गतिशील

निगमायुक्त द्वारा गंदी बस्ती क्षेत्रों का निरीक्षण किया, गंदी बस्ती क्षेत्रों में 12 करोड़ रू. के कार्य गतिशील

ग्वालियर दिनांक 17.09.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज डी.एफ.आई.डी. के अंतर्गत गंदी बस्ती क्षेत्र गुढ़ी ऊपर वार्ड 54, रानीपुरा वार्ड 37 तथा टे्रनिंग व लर्निंग सेन्टर का निरीक्षण किया गया। नोडल ऑफीसर द्वारा निगमायुक्त को जानकारी दी गई कि गंदी बस्ती क्षेत्र गुढ़ी ऊपर में 404.30 लाख रू. की लागत से सीवर लाईन, सड़क, नाला का कार्य प्रगति पर है तथा विद्युत व्यवस्था हेतु 162.50 लाख रू. की लागत से व पेयजल व्यवस्था हेतु 157.37 लाख रू. की लागत से कार्य किये जा रहे हैं।

       निगमायुक्त द्वारा कार्य का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया गया। निगमायुक्त इसके पश्चात रानीपुरा क्षेत्र का निरीक्षण करने गये जहां वार्ड क्र. 37 रानीपुरा में सड़क, नाला, सीवर व्यवस्था का 171.82 लाख रू. की लागत से कार्य चल रहा है। निगमायुक्त द्वारा मौके पर रानीपुरा में नाले की पैराफीट बाल बनाने के निर्देश दिये तथा मौके पर उपलब्ध इंजीनियरों को यह भी निर्देशित किया कि नाले में पानी के रिचार्जिंग करने की सरंचनाये बनाई जावे ताकि भूजल स्तर बना रहे।

       श्री चौहान द्वारा निगमायुक्त को जानकारी दी गई कि अधोसंरचना कार्यों के अंतर्गत जगनापुरा, रानीपुरा, गुढ़ी ऊपर व हुरावली में 12 करोड़ के निर्माण कार्य प्रांरभ किये जा चुके है तथा इन निर्माण कार्यों के अंतर्गत गंदी बस्तियों में नाला सीवर तथा सड़क तथा पेयजल व्यवस्था कार्य किया जा रहा है उन्होंने बताया कि प्रत्येक गंदी बस्ती में सामुदायिक गतिविधियों के संचालन के लिये उत्थान सदन का कार्य भी किया जा रहा है जिस पर 22 लाख रू. व्यय आने की संभावना है।

       निगमायुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान बाल भवन में बनने वाले टे्रनिंग व लर्निंग सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने निर्देश दिये कि टे्रनिंग व लर्निंग सेन्टर में टे्रनिंग हॉल की व्यवस्था इस प्रकार की जाये कि उसका उपयोग मीटिंग हॉल के रूप में भी किया जाये ताकि विभिन्न गंदी बस्तियों में विकास से संबंधित विषयों पर बस्तियों के नागरिकों की मीटिंग इत्यादि भी ली जा सके ।

       निगमायुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान हाथीखाना वार्ड क्र. 53 में, सड़क, सीवर, नाला व्यवस्था पर 267.13 लाख रू. की लागत से कार्य प्रांरभ किया जा चुका है। जगनापुरा में वार्ड क्र. 6 में पेयजल व्यवस्था हेतु 35.18 लाख रू. की लागत से कार्य प्रांरभ किया जा चुका है। निगमायुक्त द्वारा कार्य को और अधिक तेजी से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।

       निरीक्षण के दौरान उपयंत्री एम.पी.यू.एस.पी. बुध्द प्रकाश सिंह, जयश्री शोन तथा सहायकयंत्री पीएचई जागेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।       

 

कोई टिप्पणी नहीं: