शुक्रवार, 18 सितंबर 2009

परिषद ने दुकानों के बढ़े किराया का प्रस्ताव निरस्त किया

परिषद ने दुकानों के बढ़े किराया का प्रस्ताव निरस्त किया

ग्वालियर दिनांक 17.09.2009- निगम परिषद की बैठक में दुकानों में किराया वृध्दि संबंधी ठहराव निरस्त किये जाने के संबंध में निर्णय लिया गया, पर आसन्धि से सभापति बिजेन्द्र ंसिह जादौन द्वारा चर्चा उपरांत निर्देश दिये गये कि आयुक्त से निगम दुकानदारों से चर्चा कर सहमति के आधार पर प्रस्ताव तैयार कर पुन: भेजे। यह भी निर्देश दिये गये कि जिन दुकानदारों ने बढ़ी हुई दरों से किराया जमा कर दिया है उनका किराया अगले माह में समायोजित कर दिया जावे तथा जिन दुकानदारों ने किराया अभी जमा नहीं किया है उनसे पेनल्टी नहीं ली जावे।

       आज की बैठक में उपनगरीय कार्यालयों में व्यवस्थायें सशक्त करने के लिये चर्चा हुई। चर्चा उपरांत सभापति द्वारा निगमायुक्त को निर्देश दिये गये कि उपनगरीय कार्यालयों को सशक्त किया जाये ताकि नागरिकों को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिये निगम मुख्यालय नहीं आना पड़े।

       बैठक के अंत में आन्ध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री वाय.एस. राजशेखर रेड्डी, प्रसिध्द चिकित्सक व समाजसेवी डॉ. कमलकिशोर, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता शोभाराम पटेल, देशबन्धू के ब्यूरो चीफ राजेन्द्र श्रीवास्तव की माता सरला श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: