बुधवार, 16 सितंबर 2009

विश्वकर्मा जयंती पर श्रम कल्याण कार्यक्रम 17 सितम्बर को मानसभवन में आयोजित होंगे

विश्वकर्मा जयंती पर श्रम कल्याण कार्यक्रम 17 सितम्बर को मानसभवन में आयोजित होंगे

ग्वालियर 15 सितम्बर 09। श्रम विभाग द्वारा विश्वकर्मा जयंती 17 सितम्बर 09 के अवसर पर श्रम कल्याण के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसी तारतम्य में ग्वालियर में 17 सितम्बर के प्रात: 11 बजे मानस भवन फूलबाग में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सहायक श्रमायुक्त ग्वालियर श्री आर एस. यादव ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मानस भवन फूलबाग में आयोजित श्रम कल्याण कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के स्वीकृत प्रकरणों में सहायता राशि के चैक प्रदाय किये जायेंगे तथा श्रमिकों के परिचय पत्रों का वितरण भी किया जायेगा।

      मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल भोपाल के सचिव द्वारा इस संबंध में विस्तृत निर्देश दिये हैं। प्राप्त निर्देशों के मुताबिक 17 सितम्बर विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं औद्यौगिक क्षेत्र में श्रम कल्याण के कार्यक्रम आयोजित किये जावें जिसमें श्रमिकों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत-संगीत व नृत्य के कार्यक्रम, श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति एवं मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरण के अलावा योजनाओं की राशि के चैक तथा श्रमिकों के पहचान पत्र प्रदाय करने के कार्यक्रम किये जावें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: