बुधवार, 16 सितंबर 2009

जनपद पंचायतें जिला पंचायत को टापअप प्रस्ताव भेजें

जनपद पंचायतें जिला पंचायत को टापअप प्रस्ताव भेजें

ग्वालियर 15 सितम्बर 09। जिला पंचायत द्वारा आदेश जारी कर जनपद पंचायतों को निर्देश दिये हैं कि रोजगार गारण्टी योजना के तहत ग्राम पंचायतों से प्राप्त टापटप प्रस्तावों की समीक्षा कर नियमित रूप से जिला पंचायतों को भेजें ताकि ग्राम पंचायतों को निरंतर राशि जारी की जा सके, जिससे रोजगार गारण्टी का कार्य प्रभावित न हो और मजदूरी का भी भुगतान नियमित होता रहे।

      अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एन आर. ई. जी. एस. जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमिश्नर ग्वालियर संभाग द्वारा कराई गई जांच के दौरान यह बात सामने आई कि रोजगार गारण्टी योजना की राशि का 50 प्रतिशत ग्राम पंचायत को 20 जनपद पंचायत व 30 प्रतिशत राशि जिला पंचायत स्तर पर आवंटित रहती है, जो कि जनपद पंचायतों को अधिक प्रदाय की गई है। जिसका समायोजन आगामी चरणों में किया जावे।

      जिला पंचायत द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जनपद पंचायतों के कार्यक्रम अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ग्राम पंचायतों से प्राप्त टापअप प्रस्तावों की नियमित समीक्षा कर जिला पंचायतों को भेजें ताकि ग्राम पंचायतों को आवश्यकता अनुरूप राशि जारी की जा सके। जनपद पंचायतों द्वारा शिथिलता बरते जाने पर सीधे राशि ग्राम पंचायतों को जारी कर दी जायेगी।

क्रमांक 115/09

शहरी क्षेत्र डबरा एवं भितरवार में मध्यान्ह भोजन अब पालक शिक्षक संघ बांटेगा

ग्वालियर 15 सितम्बर 09। डबरा एवं भितरवार के शहरी क्षेत्र की शालाओं में जन जागरण समिति गोरखपुर के स्थान पर अब मध्यान्ह भोजन का वितरण पालक शिक्षक संघों द्वारा किया जावेगा। अपर कलेक्टर जिला ग्वालियर द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार डबरा एवं भितरवार के शहरी क्षेत्र की शालाओं में जन जागरण समिति गोरखपुर द्वारा विगतवर्ष से मध्यान्ह भोजन वितरित किया जा रहा था। समिति के संचालक द्वारा लिखित रूप में मध्यान्ह भोजन प्रदाय न करने का आवेदन अनुविभागीय अधिकारी डबरा को दिया था। अनुविभागीय अधिकारी डबरा की अनुशंसा पर शहरी क्षेत्र डबरा एवं भितरवार की शालाओं में पूर्व के मध्यान्ह भोजन वितरण के जनजागरण समिति के आदेश को निरस्त करते हुए संबंधित शाला के पालक शिक्षक संघ को मध्यान्ह भोजन बांटने के आदेश अपर कलेक्टर द्वारा प्रदान किये हैं। अब डबरा एवं भितरवार के शहरी क्षेत्र में प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के पालक शिक्षक संघों को मध्यान्ह भोजन सुचारू रूपसे वितरण का दायित्व सौंपा गया है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: