शुक्रवार, 4 सितंबर 2009

गरीबी रेखा के वृहद शिविर में आये 2677 आवेदन

गरीबी रेखा के वृहद शिविर में आये 2677 आवेदन

ग्वालियर दिनांक 03.09.2009& कलेक्टर ग्वालियर जिला- ग्वालियर के निर्देश पर आज जलबिहार स्थित महापोर कार्यालय पर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को बी.पी.एल. सूची में नाम दर्ज कराने के लिये एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्वालियर के चारों उपनगरीय कार्यालयों के 60 वार्डों के नागरिकों द्वारा बी.पी.एल. के लिये अपने आवेदन जमा किये।

       आज के शिविर में मुरार क्षेत्र से 429, ग्वालियर से 904, लश्कर पूर्व से 441 तथा लश्कर पश्चिम से 930 कुल 2677 आवेदन ऐसे आवेदकों के आये जो अपने नाम गरीबी रेखा की सूची में जुड़वाना चाहते है। नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित इस वृहद शिविर में चारों उपनगरीय कार्यालयों के पृथक-पृथक टेण्ट लगाकर नागरिकों के आवेदन प्राप्त किये गये। प्राप्त आवेदनों की जांच सर्वप्रथम पटवारी एवं नगर निगम के टी.सी. तथा क्षेत्राधिकारी द्वारा की जायेगी। इसके पश्चात कार्यालय कलेक्टर जिला- ग्वालियर द्वारा सिटी मजिस्टे्रट के.एस. सोलंकी द्वारा प्राप्त आवेदनों पर परीक्षण उपरांत गरीबी रेखा की सूची में नाम जोड़े जावेंगे।

       सिटी मजिस्टे्रट के.एस. सोलंकी तथा अपर आयुक्त कौशलेन्द्र ंसिह भदौरिया के निर्देशन में आयोजित इस वृहद शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्रकरण भी जमा कराये गये। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में ग्वालियर क्षेत्र से 36 लश्कर पूर्व से 33, मुरार से लि, लश्कर पश्चिम 4 कुल 73 आवेदन प्राप्त हुये। उक्त आवेदनों पर 7 दिवस में जांच कर कार्यवाही के निर्देश अपर आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा दिये गये।

       आज के शिविर में जनकल्याण प्रभारी बद्रीनारायण शुक्ला, सहायक आयुक्त मुरार श्याम खरे, सहायक आयुक्त ग्वालियर गुलाबराव काले, सहायक आयुक्त लश्कर पूर्व जगदीश शर्मा, सहायक आयुक्त जयकृष्ण गौड़ के नेतृत्व में समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने आवेदन प्राप्त किये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: