पी.एच.ई. विभाग द्वारा पानी सप्लाई को सुचारू रखने के लिये कराये विभिन्न कार्य
ग्वालियर दिनांक 03.09.2009& एस.एल. बाथम पी.एच.ई. अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि मोतीझील स्थित पुराने फिल्टे्रशन प्लांट से 750 मिलीमीटर सप्लाई लाईन का रक्कास टैंक से मिलान का कार्य किया जा रहा था जो कि पूर्ण हो चुका है जिससे ग्वालियर तथा लश्कर पश्चिम क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
जागेश श्रीवास्तव सहायकयंत्री द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि टापू मौहल्ले में टयूवबैल से पाईप लाईन को जोड़ा गया। दो स्थानों पर स्लूज बाल्ब रिपयेर किये गये। श्रीराम कॉलोनी में 2 लीकेज सुधारे गये। विजयनगर में एक स्लूज बाल्ब रिपेयर किया गया । वार्ड क्र. 59 में महाणिक की गोठ में मोटर रिपेयर कर डाली गई। वार्ड क्र. 39 सिंध बिहार में रिपयेरिंग हेतु निकाली गई।
के.सी. अग्रवाल, सहायकयंत्री द्वारा बताया गया है कि प्रीतम स्कूल के पास से एवं कैमाहा बाड़ा से मोटर रिपयेर हेतु निकाली गई। छुटमल की बजरिया में मोटर रिपेयर कर डाली गई।
भदौरिया सहायकयंत्री द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि दीनदयाल के एफ सेक्टर में 2 बाल्ब लगाये गये। दीनदयाल नगर के कुशवाह मार्केट में टी कनेक्शन था जिसमें पाईप लाईन का मिलान किया जिससे पानी पर्याप्त दबाव से प्राप्त होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें