74 नि:शक्तजन को प्रमाण पत्र वितरित
ग्वालियर एक सितम्बर 09। जिला विकलांक पुनर्वास केन्द्र द्वारा 75 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 74 निशक्तजन को विकलांग प्रमाणपत्र प्रदान किये गये जबकि एक आवेदक अपात्र पाया गया। मेडीकल बोर्ड द्वारा दो निशक्त जन को ट्रायसकिल व तीन को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की अनुशंसा की गई।
शासन के निर्देशानुसार विकलांग पुनर्वास केन्द्र में माह के प्रथम व द्वितीय सोमवार को निशक्तजन शसक्तीकरण एकल खिड़की की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा माह के अन्य सोमवारों को विकलांग परिचय पत्र मेडीकल बोर्ड का आयोजन किया जाता है। जो निशक्तजन विकलांग प्रमाणपत्र बनवाना चाहते हैं वह अपने साथ पांच फोटो राशन कार्ड अथवा वोटर कार्ड की फोटो कॉपी तथा अन्य कागजात के साथ विकलांग पुनर्वास केन्द्र में प्रात: 11 बजे से एक बजे तक उपस्थित होकर प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें