गुरुवार, 3 सितंबर 2009

टेली गांव: ग्रामीणों की समस्याओं का प्रभावी निदान : संभागायुक्त ने ग्रामीणों से की दूरभाष पर चर्चा

टेली गांव: ग्रामीणों की समस्याओं का प्रभावी निदान : संभागायुक्त ने ग्रामीणों से की दूरभाष पर चर्चा

ग्वालियर एक सितम्बर 09। संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने आज टेली गांव कार्यक्रम के तहत संभाग के पाचों जिलों के एक-एक गांव में दूरभाष पर चर्चा कर गांव की समस्याओं बाबत पूछताछ की।

       ग्वालियर जिले के महाराजपुर से 6 किलोमीटर अन्दर बसे गांव ग्राम गोरकुल से दूरभाष पर चर्चा के दौरान कन्या हाई स्कूल की मांग की गई। साथ ही गांव में खारे पानी की समस्या भी सामने आयी। टीले पर बसे इस गांव का पानी खारा है परंतु टीले से नीचे भाग में बने स्कूल के हैण्डपंप से मीठा पानी मिल जाता है। दूरभाष पर चर्चा के दौरान ग्रामीण श्री भदौरिया ने बताया कि कुछ ग्रामवासी मीठा पानी खत्म न हो जावे इस भय से हैण्ड पंप की हत्थी निकाल कर ले जाते हैं जिससे अन्य लोगों को दिक्कत आ जाती है।

       एक अन्य जिले के ग्रामवासी ने सड़क और बिजली की कठिनाई बताई। संभागायुक्त ने वहां मौजूद विद्युत मण्डल के चीफ इन्जिनियर श्री श्यामलाल गुप्ता से ग्रामीण की सीधी चर्चा करवाकर हल की प्रक्रिया को आसान बना दिया। दूरभाष पर ग्रामवासी ने डी पी. अर्थात डब्बल पोल स्ट्रक्चर के कार्यशील न होने का शिकवा किया था। दरअसल संबंधित गांव का ट्रान्सफार्मर चोरी हो गया है। वहां नया ट्रांसफार्मर जल्द लगाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। चर्चा से अब इस कार्य में गति आ जावेगी।

       संभागायुक्त ने आज शिवपुरी जिले के मायारामपुर, गुना जिले के ग्राम जैमखेडा, दतिया जिले के ग्राम नहला तथा अशोक नगर के ग्राम महोली में दूरभाष से चर्चा कर फसल की स्थिति, पीने के पानी की उपलब्धता, पशु चारे की उपलब्धता, स्वास्थ्य संबंधी समस्यायें तथा, संस्थागत प्रसव, शिक्षा, आंगनवाड़ी आदि के संबंध में फीड बैक लिया। बाद में उन्होंने जिला कलेक्टरों को आगामी दो दिनों में अपने जिले से संबंधित इन गांवों में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को भेज कर कैम्प आयोजित कर समस्याओं के निराकरण हेतु पत्र भी भेजे। इस मौके पर अपर आयुक्त श्री अशोक शिवहरे तथा विद्युत मण्डल के चीफ इन्जिनियर श्री श्याम लाल गुप्ता भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त ग्वालियर डॉ. कोमल सिंह द्वारा विगत 28 जुलाई से प्रारंभ 'टेली गांव' नवाचार के अब अच्छे परिणाम आने लगे हैं। हर मंगलवार संभागायुक्त की जिन गांवों में बात होती है वहां अगले मंगलवार से पूर्व ही अधिकारियों की टीम पहुँचकर समस्याओं का यथासंभव निराकरण कर देती है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: