शैक्षणिक गुणवत्ता के लिये पहल: 88 विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा
ग्वालियर 31 अगस्त 09। जिले के ग्रामीण अंचल में संचालित शासकीय शिक्षण संस्थाओं की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के मकसद से जिला प्रशासन ने अभिनव पहल की है। इस पहल के तहत सरकार द्वारा जिले स्तर पर संचालित उत्कृष्ट विद्यालयों की तर्ज पर प्रथम चरण में ग्रामीण अंचल की चुनिंदा शिक्षण संस्थाओं को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा दिया गया है। इनमें 70 माध्यमिक व 18 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। इन सभी शिक्षण संस्थाओं में पदस्थ शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही वो सभी सुविधायें जुटाई जा रहीं हैं, जो एक उत्कृष्ट विद्यालय में होनी चाहिये। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी का कहना है कि अगले शिक्षण सत्र में जिले की अन्य ग्रामीण शिक्षण संस्थाओं को भी चरणबध्द तरीके से उत्कृष्ट विद्यालय के रूप विकसित किया जायेगा।
जिला शिक्षाधिकारी श्री के के. द्विवेदी ने बताया कि जिले की जनपद पंचायत भितरवार के अन्तर्गत 16 माध्यमिक विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा दिया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत डबरा के अन्तर्गत 11 माध्यमिक व 6 प्राथमिक विद्यालय तथा घाटीगांव क्षेत्र में इतने ही विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय बनाया गया है। मुरार ग्रामीण में 12 माध्यमिक व 6 प्राथमिक विद्यालय एवं मुरार शहरी क्षेत्र में भी 20 शासकीय माध्यमिक विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालयों में विद्यार्थियों को समूह में बांट कर उनकी कमजोरियों को प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा दूर किया जा रहा है। वर्तमान शिक्षण सत्र में उत्कृष्ट विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सकारात्मक सुधार आया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें