ऑन लाईन सम्पत्तिकर जमा करने हेतु प्रजेन्टेशन सम्पन्न
ग्वालियर दिनांक 18.09.2009- पिछले चार वर्षों से हमने पूरे प्रयास कर नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम के लगभग समस्त विभागों का कम्प्यूराईजेशन कर दिया है। अब नागरिक अपना सम्पत्तिकर घर बैठकर ही जमा करा सकते हैं। उक्त उद्गार महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने सम्पत्तिकर ऑन लाईन प्रजेंटेंशन के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा अपनी आय बढ़ाने के लिये अपने टैक्स जमा करने हेतु नागरिकों को ऑन लाईन टैक्स जमा करने की सुविधा प्रदान की है। इस सुविधा के तहत नगर निगम द्वारा एम.पी. ऑन लाईन से संबंध स्थापित किया गया है अब कोई भी नागरिक एम.पी. ऑन लाईन से लॉगिन कर अपना सम्पत्तिकर किसी भी एम.पी. ऑन लाईन के क्योस्क अथवा नगर निगम की वेबसाईट पर लॉगिन कर किसी भी साईबर कैफे अथवा अपने घर से इन्टरनेट के माध्यम से कर जमा कर सकता है। हमारी इस व्यवस्था में प्रत्येक नागरिक को अपना कर निर्धारण करने के लिये हमारी वेब साईट डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू. ग्वालियर म्युनिसिपल कार्पोरेशन डॉट कॉम पर लॉगिन कर दी गई सारणी में थोड़ी सी जानकारी भरकर अपना कर निर्धारण कर सकता है तथा निर्धारित कर को किसी भी कम्पनी का एटीएम कार्ड, स्मार्ट कार्ड के माध्यम से जमा कर सकता है। उन्होंने कहा कि करों से ही नगर निगम एक व्यवस्थित और सुंदर शहर नागरिकों को दे सकता है। आपके द्वारा दिये गये कर हमें शहर को सुंदर और सुविधायुक्त बनाने में सम्बल प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन, भवन निर्माण, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, जलकर जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण रूप से कम्प्यूट्रीकृत कर दिया गया है अब नागरिकों को कम्प्यूट्रीकृत रसीद एवं प्रमाणपत्र उपलब्ध हो रहे हैं। म0प्र0 के सभी नगर निगमों में ग्वालियर का नगर निगम पहला नगर निगम है जिसमें अधिकतर कार्य कम्प्यूटर के माध्यम से पूर्ण किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ऑन लाईन सम्पत्तिकर हो जाने से एक ओर नागरिकों को घर बैठे टैक्स जमा करने की सुविधा प्राप्त होगी वहीं दूसरी ओर निगम की आय में भी बढोत्तरी होना निश्चित है।
लेखा विभाग में भी डबल एन्ट्री सिस्टम लागू किया जा चुका है जिससे किसी प्रकार की हेरा-फेरी की गुंजाईश नहीं रहेगी। इससे पूर्व नगर निगम के उपायुक्त सम्पत्तिकर अभय राजनगांवकर द्वारा जानकारी दी गई कि किस प्रकार विभिन्न वेबसाईटों पर एटीएम के माध्यम से टैक्स जमा किया जा सकता है तथा टैक्स का निर्धारण किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के महाराज बाड़ा स्थित टाऊन हॉल में एक टच स्क्रीन मशीन लगाई गई है जिस पर कोई नागरिक जिस पर इन्टरनेट की सुविधा नहीं है तथा जो कम्प्यूटर में बहुत ज्यादा ज्ञान भी नहीं रखता है वह भी उस मशीन के माध्यम से अपने घर पर लगने वाले कर की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस व्यवस्था न तो नागरिकाें को निगम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ेगे और न ही कर संग्रहक के अपने घर आने का इंतजार करना होगा। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया है कि कम्प्यूटर ऑनलाईन सम्पत्तिकर जमा कर वह अपनी रसीद को इन्टरनेट के माध्यम से सेव कर प्रिन्ट निकाल सकता है और अपने पास रिकार्ड के रूप में रख सकता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा नागरिकों को अपने कर समय पर देने के लिये प्रोत्साहित करने के लिये इस वर्ष नगर निगम ने एक ईनामी योजना भी निकाली है जिस योजना के तहत 30 सितम्बर तक अपना टैक्स जमा करने वाले नागरिकों की लॉट्री निकालकर उन्हें गृह उपयोगी अनेक ईनामें पुरूस्कार स्वरूप दिये जावेंगे।
इस अवसर पर नगर निगम में कम्प्यूट्रीकरण कार्य कर रही कम्पनी ए.जी. एल. के डायरेक्टर प्रतीक अग्रवाल द्वारा नगर निगम में विभिन्न विभागों के कम्प्यूट्रीकरण के विषय में प्रजेटेंशन देते हुये बताया कि नगर निगम में कौन-कौन से कार्य कम्प्यूटर के माध्यम से किये जा रहे हैं इनमें अधिकारी एवं कर्मचारियों की जी.पी.एफ. एवं वेतन स्लिप सभी कर्मचारियों को उपलब्ध कराई जा रही है। सभी कर्मचारियों की पर्सनल रिकार्ड भी कम्प्यूटराईज्ड किया जा चुका है। किसी भी समय कोई भी कर्मचारी अपनी सर्विस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसी प्रकार सम्पत्तिकर कम्प्यूटराईजेशन से कोई भी नागरिक घर बैठे ऑन लाईन एवं अपनी सम्पत्तिकर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। साथ ही ऑन लाईन सम्पत्तिकर भी जमा कर सकता है।
कार्यक्रम के प्रांरभ में मुख्य अतिथियों का स्वागत ए.जी. एल कम्पनी के डायरेक्टर प्रतीक अग्रवाल द्वारा पुष्पहार भेट कर किया गया।
आज कार्यक्रम के दौरान महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के साथ एम.आई.सी. के प्रभारी सदस्य श्रीमती हेमलता भदौरिया, गंगादेवी प्रकाश टेलर एवं राजेन्द्र जैन भी उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, अपर आयुक्त द्वय कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, सुरेश शर्मा, उपायुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, अभय राजनगांवकर, सिटीप्लानर विष्णु खरे के अतिरिक्त अन्य निगम अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें