महापौर ने राज्य स्तरीय कुश्ती होने वाले स्थान का आकस्मिक निरीक्षण किया
ग्वालियर दिनांक 18.09.2009& नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रथम महापौर केसरी म0प्र0 राज्य स्तरीय कुश्ती चैम्पियनशिप 2009 का आयोजन 23 से 25 सितम्बर तक लक्ष्मीबाई समाधि के सामने वाले मैदान पर आयोजित की जा रही है। इस आयोजन हेतु आज महापौर विवेक नारायण शेजवलकर और निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने निर्देश दिये कि 40x40 का मैदान जिस पर पहलवानों द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता की जावेगी। उसे मैदान से 2 फुट ऊंचा बनाया जावे जिससे नागरिकों को कुश्ती देखने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सके। इसी अवसर पर उन्होंने निर्देश दिये कि वर्तमान में जो प्रतियोगिता कराई जा रही है उस प्रतियोगिता के साथ ही स्थानीय पहलवानों को प्रोत्साहित करने के लिये उनकी भी कुश्तियों का आयोजन कराया जावे।
उन्हाेंने कहा कि ग्वालियर शहर में पहली बार खुली कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जिसमें नागरिकों को बिना किसी टिकट के फूलबाग मैदान पर तारीख 23 से 25 सितम्बर तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से 9 बजे तक राज्य स्तर के पहलवानों की कुश्तियां देखने को मिलेगी इसलिये दर्शकों के बैठने की समुचित व्यवस्था की जावे।
निगमायुक्त ने निर्देश दिये कि कुश्ती स्थल पर पेयजल की व्यवस्था भी की जावे तथा घटना, दुर्घटना की स्थिति में फायरब्रिगेड की भी व्यवस्था की जावे। कुश्ती स्थल पर शांती व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस विभाग का भरपूर सहयोग लिया जावे तथा मैदान में चारो ओर कन्नात/पर्दे लगाकर मेदान को व्यवस्थित किया जावे।
साथ ही आयोजन स्थल का पूर्ण रूप से समतलीकरण कराया जावे इसके आसपास की पूर्ण साफ-सफाई एवं पर्याप्त मात्रा में विद्युत व्यवस्था भी कराई जावे क्योंकि यह प्रतियोगिता सायंकाल 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित होना है इसलिये कार्यक्रम के चारों ओर की विद्युत व्यवस्था दुरूस्त कराई जावे जिससे नागरिकों को आने-जाने में असुविधा उत्पन्न न हो सके। कार्यक्रम का पर्याप्त मात्रा में प्रचार प्रसार भी कराया जावे जिससे नागरिक इस कार्यक्रम को देखने से वंचित न रह सके ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें