बुधवार, 16 सितंबर 2009

कलेक्ट्रेट में हुई जन जनसुनवाई: अधिकारियों को समक्ष में बुलाकर कराया समस्याओं का समाधान

कलेक्ट्रेट में हुई जन जनसुनवाई:  अधिकारियों को समक्ष में बुलाकर कराया समस्याओं का समाधान

ग्वालियर, 15 सितम्बर 09। जिला कार्यालय में आज हुई जनसुनवाई में 20 फरियादी पहुँचे। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी व अपर कलेक्टर श्री आर के. जैन ने इन फरियादियों की कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया तो शेष में आवश्यक टीप देकर निराकरण की रूप रेखा तैयार की। उक्त फरियादियों के अलावा आज हुई जनसुनवाई में आये करीबन दो दर्जन फरियादियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिये इनके आवेदनों को सीधे ही उन संबंधित अधिकारियों तक पहुँचाये गये हैं, जहां से उनका निरारकण होना है। कलेक्टर ने कुछ अधिकारियों को समक्ष में भी बुलाकर स्पष्ट हिदायत दी कि जनसुनवाई में प्राप्त हुए प्रकरणों का जल्द से जल्द समाधान करें और उसकी जानकारी जिला कार्यालय को समय सीमा में भेजें। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार की पहल पर शुरू हुई जनसुनवाई की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। जनसुनवाई में एक ही मंच पर समस्याओं का समाधान हो जाने से जनसामान्य को विभिन्न दफ्तरों के चक्कर लगाने से निजात मिल रही है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: