टेली गाँव:संभागायुक्त ने ग्वालियर के रबार से लेकर अशोक नगर के पड़रिया तक की समस्यायें दूरभाष से जानीं
ग्वालियर 15 सितम्बर 09। संभाग आयुक्त डॉ. कोमल सिंह ने आज टेली गांव कार्यक्रम के तहत संभाग के सभी जिलों के एक-एक दूरस्थ गांव में दूरभाष से चर्चा की और वहां की कठिनाइयों व समस्याओं की जानकारी ली। टेलीगांव कार्यक्रम के माध्यम से सामने आईं समस्याओं के निराकरण के लिये उन्होंने सभी जिला कलेक्टर्स को संबंधित गांव में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में समस्या निवारण शिविर लगाने के निर्देश दिये है। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के तहत जन सुनवाई दिवस (मंगलवार) को संभागायुक्त दूरभाष के माध्यम से संभाग के पाँच ग्रामों की समस्याओं व कठिनाइयों से रू-ब-रू होते हैं।
संभागायुक्त डॉ. सिंह ने टेली गांव के तहत आज संभाग के ग्वालियर जिले की मुरार तहसील के ग्राम रबार के ग्रामीणों से चर्चा की। इसी तरह शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के ग्राम खैरोना, गुना जिले के ग्राम पदमन खेड़ी, दतिया जिले की सेंवढा तहसील के ग्राम गोहना एवं अशोक नगर जिले के ग्राम पड़रिया के लोगों से दूरभाष पर चर्चा कर गांव का हाल-चाल पूँछा। संभाग आयुक्त ने ग्रामीणों से हुई चर्चा में खासकर वर्षा व फसल की स्थिति, रबी फसल की तैयारी, कृषि आदानों की उपलब्धता, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, स्कूल, आंगनबाड़ी, पेयजल, स्वास्थ्य व बिजली आदि से जुड़ी समस्यायें जानीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें