विशिष्ट अवसरों पर पशुवध गृह एवं माँस बिक्री की दुकानें बंद रहेंगी
ग्वालियर 2 सितम्बर 09। राज्य शासन ने विशिष्ट अवसरों पर स्थानीय निकायों की सीमा में स्थित समस्त पशुवध गृह एवं मांस विक्री की दुकानें बंद रखने के आदेश जिला प्रशासन, नगरीय निकायों के अधिकारी एवं नगर प्रशासन के अधिकारियों को दिये हैं। इन अधिकारियों को उनके क्षेत्र में स्थित समस्त स्थानीय निकायों में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।
शासन द्वारा जिन विशिष्ट अवसरों पर पशुवध गृह एवं मांस विक्री की दुकानें बंद रखने के आदेश दिये गये हैं, उनमें गणतंत्र दिवस, गांधी निर्वाण दिवस, महावीर जयंती, बुध्द जयंती, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, रामनवमी, डोल ग्यारस, पर्यूषण पर्व का प्रथम दिन, पर्यूषण पर्व का अंतिम दिन, अनन्त चतुर्दशी, जन्माष्टमी, संत तारण तरण जयंती, पर्यूषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा, भगवान महावीर का निर्वाण दिवस, चेतीचांद तथा गणेश चतुर्थी शामिल हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री आर के. जैन ने नगर निगम के आयुक्त एवं उप संचालक नगरीय प्रशासन ग्वालियर को शासन के इस आदेश से पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें