गुरुवार, 3 सितंबर 2009

आम जन के हितार्थ - सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कसावट

आम जन के हितार्थ - सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कसावट

ग्वालियर एक सितम्बर 09। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को चुस्त बनाया गया है ताकि आमजन को गेहूँ चावल और केरोसिन निर्धारित मात्रा में समय पर मिल सके। व्यवस्था के तहत ए पी एल. उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत बी पी एल. उपभोक्ताओं को 34 किलो. गेहूँ तीन रूपये प्रति किलो के माने से वितरण, अन्त्योदय अन्न योजना के तहत 34 किलो गेहूँ 2 रूपये प्रति किलो तथा तीन रूपये किलो चावल के प्रदाय के अलावा केरोसिन वितरण का कार्य किया जा रहा है।

       जिला अपूर्ति नियंत्रक से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 600 उचित मूल्य की दुकानें सहकारिता के माध्यम से संचालित की जा रही है। इनमें शहरी क्षेत्र में 287तथा ग्रामीण क्षेत्र में 313 दुकानें कार्यरत है। शहरी क्षेत्र का उठाव उपभोक्ता भण्डार सीधे नागरिक आपूर्ति निगम से करते हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्र में लीड  संस्थाओं के माध्यम से खाद्यान्न प्रदाय किया जाता है।

       जिले में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत बी पी एल. राशन कार्डधारी उपभोक्ता को तीन रूपये किलो की दर से 20 किलो गेहूँ प्रतिराशन कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में माह जुलाई में एक हजार 9 टन गेहूँ का आवंटन मिला था जिस के लिये कुल 50 हजार 512 राशन कार्डधारियों के लिये उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से बंटवाया गया। यह राशन नीले राशन कार्डों पर नोडल अधिकारी की उपस्थिति में बांटा जाता है।

       इसी प्रकार जिले में अन्त्योदय अन्न योजना के 29 हजार 525 राशनकार्डधारियों को 34 किलो गेहूँ तथा एक किलो चावल को मिलाकर कुल 35 किलो खाद्यान्न प्रदाय किया जा रहा है। अन्त्योदय योजना के तहत गेहूँ दो रूपये किलो तथा चावल 3 रूपये किलो की दर से दिया जा रहा है।

       जिले में ए पी एल. के 3 लाख 51 हजार 612 राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं को 12 किलो प्रतिराशन कार्ड के मान से सात रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से गेहूँ प्रदाय किया जा रहा है। केरोसिन वितरण व्यवस्था के तहत जिले में 1404 किलोलीटर केरोसिन का आवंटन प्रतिमाह प्राप्त हो रहा है जिसे बी पी एल. व अन्त्योदय के राशन कार्डधारियों को 5 लीटर प्रति राशन कार्ड तथा ए पी एल. के कार्डों पर साढ़े तीन लीटर केरोसिन प्रति राशन कार्ड 9.20 रूपये प्रति लीटर से लेकर 9.92 रूपये प्रति लीटर की दर से प्रदाय किया जा रहा है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: