गरीबी रेखा शिविर गुरूवार को अपरिहार्य कारणों से रद्द
ग्वालियर दिनांक 15.09.2009- नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि आज बुधवार को विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों के अंतर्गत लगाये जाने वाला लोक जनकल्याण शिविर रद्द कर दिये गये है उनके स्थान पर नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु चारों उपनगरीय कार्यालयों पर मंगलवार को जनसुनवाई की जावेगी। नागरिकगण अपनी शिकायतें एवं आवेदन उपनगरीय कार्यालयों में पहुंचकर जमा करावें। उपनगरीय कार्यालयों में पदस्थ सहायक आयुक्तों द्वारा उनकी शिकायतों का निराकरण किया जावेगा।
प्रत्येक मंगलवार को निगम मुख्यालय सहित समस्त चारों उपनगरीय कार्यालयों पर दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है इसलिये प्रत्येक बुधवार को आयोजित लोक जनकल्याण शिविर के स्थान पर नागरिकगण अपनी शिकायतें एवं आवेदन मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में प्रस्तुत कर सकते हैं।
आगामी गुरूवार दिनांक 17 सितम्बर 2009 को जलबिहार में गरीबी रेखा शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। नागरिकों से अनुरोध है कि गरीबी रेखा से संबंधित समस्त प्रकरणों की सुनवाई हेतु अब आगामी गुरूवार दिनांक 24 सितम्बर 2009 को शिविर आयोजित किया जावेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें